अनुपमा की मां को अभी भी है डाउट, क्या एक नहीं हो पाएंगे अनुज और अनुपमा? माया का प्लान होगा सक्सेस?

Entertainment

अनुज और अनुपमा दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए काफी ज्यादा बेकरार है। अनुज ने अनुपमा को मैसेज करके कह दिया है कि वह उसे लेने आ रहा है। अनुज का मैसेज आने के बाद अनुपमा भी खुशी से फूली नहीं समा रही है। वह दिन-रात बस अनुज के सपने देख रही है।

लेकिन अनुज के वापस आने की खबर अनुपमा की मां कांता बेन के गले नहीं उतर रही है। उन्हें अभी भी इस बात का डर लग रहा है कि कहीं फिर एक बार उनकी बेटी के साथ धोखा ना हो जाए। इसलिए वह तसल्ली करना चाहती है।

अनुपमा इससे पहले कई बार चोट खा चुकी है इसलिए कांता बेन इस बार अपनी बेटी के भविष्य को लेकर कोई भी गलती नहीं करना चाहती। इसलिए वह अनुज से बात करके खुद इस बात की तसल्ली करेगी कि क्या सच में अनुज अनुपमा को लेने आ रहा है?

इसके बाद तसल्ली होने पर अनुपमा की मां खुद कहेगी कि जमाई राजा जब लेने आएंगे तो वह खुद अनुपमा को अपने हाथों से सजाएगी। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं है कि अनुज अनुपमा को लेने आ जाएं।

क्योंकि फिलहाल बीच में माया रोड़ा बनकर खड़ी है। जैसा की अभी तक हमने देखा कि कैसे माया ने मोह जाल बिछाकर अनुज को अपने पास ही रखा था। वह किसी भी कीमत पर अनुज से दूर नहीं होना चाहती।

इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए माया अनुज को अपने से दूर नहीं जाने देगी। इसलिए अब वह नई चाल अपनाएगी। माया अनुज को एक कमरे में बंद कर देगी और अनुज का पासपोर्ट भी अपने पास छुपा कर रख लेगी। इसलिए अनुज काफी ज्यादा आग बबूला हो जाएगा।

उधर अनुपमा और भैरवी का भी अलग ही किस्सा देखने को मिल रहा है। अनुपमा की डांस क्लास में आई भैरवी के पिता का अचानक निधन हो जाता है जिसकी वजह से भैरवी अब अनुपमा के पास ही रह रही है।

भैरवी अपने पिता की सब्जी की गाड़ी लगाने के लिए जाती है तो अनुपमा उससे कहती है कि सब्जी बेचने में अनुपमा भी भैरवी की मदद करेगी। लेकिन यह सब देखने के बाद यह बात तो तय है कि आने वाले एपिसोड में और भी कई सारे मोड़ आने वाले हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।