विराट और गंभीर के झगड़े पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, बड़ी सजा मिलनी चाहिए दोनों को

Sports

बीते सोमवार के दिन लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों भी टीम ने कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाया। लेकिन अंतिम परिणाम यह हुआ कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने कुल 126 रनों का टारगेट रखा था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 108 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इस तरह से लखनऊ इस मैच को हार गई।

मैच खत्म होने के बाद मैदान पर कुछ ऐसा तमाशा दिखाई दिया कि सभी के होश उड़ गए। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जेंट्स के मेंट और गौतम गंभीर के बीच काफी बड़ा झगड़ा देखने को मिला। इस झगड़े की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।

इसी झगड़े के कुछ तस्वीरें भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और लिटिल मास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले सुनील गावस्कर के पास भी पहुंच गई और उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े के बाद बीसीसीआई के द्वारा दोनों की खिलाड़ियों के ऊपर एक मैच की फीस जितना जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई द्वारा विराट और गौतम गंभीर पर लगाए गए जुर्माने से सुनील गावस्कर थोड़ी ना खुश है।

सुनील गावस्कर का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बहुत बड़ी गलती की है इसलिए इतना छोटा सा नहीं बल्कि इन दोनों पर बहुत बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सुनील गावस्कर ने विस्तार से बताया कि इन दोनों ने कैसी गलती की।

सुनील गावस्कर ने कहा कि, “विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े को मैंने टीवी पर देखा। यह देख कर मुझे काफी दुख हुआ। इससे बहुत ही गलत संदेश पहुंचता है। बीसीसीआई ने इन पर एक मैच के 100% फीस का जुर्माना लगाया है।

विराट कोहली आईपीएल में अगर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेलते हैं तो कुल 17 मैच खेलेंगे उस हिसाब से उन पर केवल 1 करोड़ का ही जुर्माना लगा है।

इतना कम जुर्माना विराट कोहली के लिहाज से कुछ भी नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों पर कम से कम एक मैच का प्रतिबंध लगाना चाहिए था जो कि दोनों भी टीम के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता था।”