वनडे वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच की तारीख पर आया अपडेट, इस दिन होने वाला है भारत-पाकिस्तान मैच

Sports

आई पी एल 2023 खत्म होने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई के द्वारा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को जारी किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत ही करने वाला है

और आने वाले 5 अक्टूबर 2023 से 19 अक्टूबर 2023 के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाने वाला है। इसी बीच इस बात पर संदेह बना हुआ है कि क्या पाकिस्तान की टीम भारत की धरती पर इस बार का वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए आएगी?

यह सवाल इसलिए भी खड़ा हो रहा है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने अपने एक बयान से सभी को संदेह में डाल दिया है। बीसीसीआई के सामने नजम सेठी ने ऐसी शर्त रखी है

कि पाकिस्तान की टीम तब ही भारत की धरती पर वनडे वर्ल्ड कप खेलने आएगी जब साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार होगी। नजम सेठी ने बीसीसीआई से इस बात की लिखित में 11वीं मांगी है कि साल 2025 में भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में खेलने के लिए आती है तभी वह इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।

लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम सच में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय धरती पर आती है तो फिर किस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच और कहां होगा? सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।

इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता के मैदानों पर भी देखे जा सकते हैं। लेकिन इस बार के फिलहाल तो सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले जाने वाले हैं जिसमें 3 नॉकआउट मुकाबले भी शामिल है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सभी टीमें अपनी अपनी टीम में मजबूत खिलाड़ी शामिल करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है।

वहीं भारतीय टीम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही खेलने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि रोहित शर्मा अपनी टीम में कौन से खिलाड़ी पाते हैं।