अनुपमा शो के लिए हालात आज कल कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। दर असल पिछले कुछ दिनों से शो की जान अनुज कपाड़िया शो से ही गायब हैं। जी हां, वो कलाकार जिनका इस शो को हिट कराने में बहुत बड़ा हाथ था।
वो ही फिलहाल इस शो से गायब हो गए हैं। और उनके बारे में कई सारे बातें भी हो रही है। किसी का कहना है कि ये बस सीरियल का ही एक हिस्सा है और वो कुछ एपिसोड में आ जाएंगे।
तो कुछ का कहना है कि वो कुछ दिन कि छुट्टी पर गए हैं। और यही कारण है कि वो फिलहाल शो में नहीं है। पर कुछ दिनों में उनकी वापसी हो जाएगी।
और वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि वह अब इस शो को छोड़ कर के जा चुके हैं। और वो अब कभी वापस दिखाई नहीं देंगे। और उनकी जगह अब एक नए व्यक्ति को तलाश किया जा रहा है। जो उनका किरदार निभा सके।
और यही कारण है कि इस सब के पीछे इतना समय लग रहा है। हालांकि अब क्या सच है और क्या झूठ इसका पता तो समय आने पर लग ही जाएगा।
पर एक बात तो जरूर है कि इस सब का नुकसान शो को हो रहा है। क्योंकि ये सारी बातें शो की रेटिंग पर एक काफी बुरा प्रभाव डाल रही है। और लगातार इस शो की रेटिंग नीचे ही जाती चली जा रही है।
और इस सब का कारण भी बिलकुल स्वाभाविक है। असल में लोगों की शो देखने का पहला कारण ही अनुज और अनुपमा की जोड़ी थी। लोग उनकी ही वजह से शो को इतना पसंद किया करते थे। पर अब अनुज के ना होने से लोग इस शो को कम देख रहे हैं।
और यही कारण है कि रेटिंग लगातार गिरती ही चली जा रही है। और तो और अनुज की वापसी ना कर के शो में और कई बदलाव हो रहे हैं। और लोगों को ये बदलाव पसंद नहीं आ रहे, और तो और लोगों ने अब इस को बोरिंग बोलना शुरू कर दिया है। और कहा है कि अब इस शो के भी जल्द बंद होने की संभावना है।