खुल जाएगा काव्या की प्रेग्नेंसी का राज, किंजल पर तोशू बनाएगा दूसरे बच्चे के लिए दबाव

Entertainment Uncategorized

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इस समय समय और डिंपल के शादी की धूम धाम दिखाई दे रही है। दोनों की शादी की रस्में काफी धूमधाम से मनाई जा रही है। संगीत सेरेमनी और मेहंदी सेरिमनी भी दिखाई जा रही है। संगीत सेरेमनी के माध्यम से एक बार फिर अनुपमा और अनुज एक दूसरे के साथ दिखाई देने वाले हैं। अनुज और अनुपमा एक दूसरे के साथ डांस करते हैं और फिर थक हार कर अपनी अपनी जगह जाकर बैठ जाते हैं। यह सब देखकर माया काफी आगबबूला हो जाती है।

खुल गया माया की प्रेग्नेंसी का राज

डांस करने के बाद अनुपमा वॉशरूम की तरफ जाती है और वॉशरूम में जाते ही उसकी नजर काव्या के ऊपर पड़ती है। काव्या बेसिन में उल्टी करती हुई दिखाई देती हैं। जिसे देखकर अनुपमा को डायरेक्ट शक हो जाता है कि शायद काव्या प्रेग्नेंट है। वह काव्या से पूछती है कि क्या वह प्रेग्नेंट है तो अनुपमा से काव्य कहती है कि हां वह प्रेग्नेंट है। इस पर अनुपमा काव्या के गले मिलती है। अनुपमा काफी खुशी-खुशी काव्या को बधाई भी देती है।

इसके बाद काव्या अनुपमा से पूछती है कि क्या अनुज ने उसे उस दिन वाली सच्चाई के बारे में बताया? तब अनुपमा उदास होकर कहती है कि कुछ राज ऐसे होते हैं जिसे जानने के लिए धैर्य रखना पड़ता है और सही समय आने पर यह राज खुल जाते हैं। सीरियल में हमेशा से ही काव्या और अनुपमा के बीच काफी अच्छी दोस्ती दिखाई जाती है। अनुपमा जानती है कि वनराज काव्या के साथ कैसा बर्ताव करता था इसलिए वह हमेशा से ही काव्या के साथ संवेदनशील रही है।

तोशु करेगा किंजल से दूसरे बच्चे की डिमांड

उधर लंबे समय बाद तोषू किंजल से मिलता है और कमरे में जाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगता है। किंजल उससे कहती है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आने वाला नया बच्चा फिर से हम दोनों के बीच के रिश्ते ठीक कर देगा। वैसे भी मैं यहां पर समर और डिंपल की शादी अटेंड करने के लिए आई हूं। शादी होने के तुरंत बाद मैं यहां से चली जाऊंगी। किंजल की ऐसी बात सुनकर तोशू काफी नाराज हो जाता है और उसे खुद पर गुस्सा आने लगता है।