स्टार प्लस के मशहूर श्री अनुपमा में इस समय आप देख रहे हैं कि अनुज अनुपमा से अपने दिल की बात कहने के लिए तरस रहा है लेकिन उसे मौका ही नहीं मिल रहा है। किसी तरह अनुज को जब मौका मिला तो तब भी अनुज अपनी पूरी बात अनुपमा से नहीं कह पाएगा क्योंकि माया ऐसे समय में कुछ नई चाल चल देगी जिसकी वजह से अनुज के दिल की बात उसके दिल में ही रह जाएगी। क्योंकि माया किसी भी हालत में अब अनुज को अपने से दूर नहीं होने देना चाहती है। इसलिए वह अनुज को अनुपमा से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
मालती देवी लगाएगी अनुपमा को फटकार
इधर समर और डिंपल की शादी में बिजी होने की वजह से अनुपमा मालती देवी के डांस एकेडमी पर ध्यान ही नहीं दे पा रही थी लेकिन जब वह मालती देवी की डांस एकेडमी में पहुंची तो मालती देवी उसे फटकार लगाने लगी। मालती देवी कहती है कि मैंने तुम्हें पहले ही कहा था कि तुम्हारे पांव में घुंगरू होने चाहिए रिश्तो की जंजीरे नहीं। इसके बाद मालती देवी अनुज का नाम अनुपमा के हाथ में देख लेती है और अनुपमा से कहती है कि तुम्हारी तरक्की अनुज के साथ ही अटकी हुई है। तुम्हें अभी काफी लंबी उड़ान उड़नी है। इसलिए इन सब चीजों को छोड़ना पड़ेगा।
नकुल को होगी जलन
मालती देवी की बात पर रिजेक्ट करते हुए अनुपमा कहती है कि सांसे तन से जुदा हो सकती है लेकिन यादें मन से जुदा नहीं हो सकती। जब मालती देवी अनुपमा से कहती है कि उसे अभी तरक्की के काफी बड़ी उड़ान भरनी है तो मालती देवी के बेटे नकुल के मन में डाउट आता है कि कहीं मालती देवी अनुपमा को ही पूरी डांस एकेडमी की जिम्मेदारी ना सौंप दें। इसलिए अब उसके मन में अनुपमा के प्रति खटास पैदा होगी। वह अनुपमा से कहता है कि तुम यह मत समझना कि अब तुम अपनी मनमानी चल आओगी। तुम एक गलती करोगी और तुम्हें एकेडमी से हाथ धोना पड़ेगा।
वनराज की होगी काव्या से बात
उधर शाह हाउस में काव्या इस बात को सभी से छुपा रही है कि वह प्रेग्नेंट है। किसी तरह से वनराज उसके पास पहुंच जाता है और उससे उसके हाल चाल के बारे में पूछता है तब भी काव्या उसे नहीं बताती कि वह प्रेग्नेंट है। यह सब देखने में काफी ज्यादा जिज्ञासा पैदा कर रहा है। दर्शकों को फिलहाल इस सीरियल की स्टोरी लाइन काफी पसंद आ रही है इसलिए लगातार इस सीरियल की टीआरपी बढ़ती ही जा रही है। हालांकि यह जरूर कहा जा सकता है कि फिर नए एपिसोड में नया कुछ ट्विस्ट देखने को मिलेगा।