स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में आने वाले एपिसोड में काफी ज्यादा धमाका देखने को मिलने वाला है। आने वाले एपिसोड में देखा जा सकेगा कि कैसे डिंपल शाह हाउस में एंट्री करते ही अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देती है। पहले वह किंजल से बहस करती है और फिर बा के साथ बैठ जाती है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा कामयाबी की बुलंदियों को छू रही है। जिसके चलते माया को जलन होने लगती है और वह अब नई चाल चलने के बारे में सोचने लगती हैं।
पहले दिन ही डिंपल ने दिखाया असली रंग
समर के साथ शादी करने के बाद जैसे ही डिंपल समर के घर पहुंची है तो वह अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देती है। जिसे बा ठीक तरीके से पहचान रही है और इस बारे में बात करते हुए वह किंजल से कहती है कि पता नहीं समर डिंपल के साथ पूरी जिंदगी कैसे बताएगा। यह बात डिंपल सुन लेती है और सामने आकर बा को खरी-खोटी सुनाते हुए कहती है कि जैसे बाबू जी ने आपके साथ आपकी कुल कुल सुनते हुए पूरी जिंदगी बिताई वैसे ही समर भी मेरे साथ बिता लेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं लेकिन जब बा डिंपल से साड़ी पहनने के लिए कहती है तो वह साड़ी पहने से भी मना कर देती है। लेकिन किंजल उसे समझाती है और फिर वह साड़ी पहनने के लिए मान जाती है। इसके अलावा दूसरी तरफ अनुपमा कामयाबी की बुलंदियों को छती चली जा रही है। मालती देवी का फोन आने के बाद अनुपमा अनुज से मिलने के बजाय मालती देवी के पास चली जाती है जिसे देखकर मालती देवी काफी ज्यादा इंप्रेस हो जाती है। अनुपमा अब सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देने लगती हैं।
माया को हो रही है जलन
अनुपमा मालती देवी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होती है जहां पर मालती देवी अनुपमा की काफी तारीफ करती है। इन सब की तस्वीरें अखबार में भी छप जाती है। जिसे देखकर अनुज काफी खुश होता है लेकिन माया को जलन होने लगती है। अनुज अनुपमा की परफॉर्मेंस देखने के लिए सीधे गुरुकुल पहुंच जाता है। लेकिन उधर माया को इतना गुस्सा आता है कि वह अखबार भी फाड़ देती है। माया से यह सब देखा नहीं जा रहा इसलिए अब अनुपमा का चैप्टर खत्म करने के लिए नई चाल चलने वाली है।