Anupama:डर सच हुआ Aakhir Anu ne Anuj ke liye aisa kya faisla lia Anuj ro rokar bura…

Entertainment

अनुपमा में अब आप देखने वाले हैं अनुपमा ने ले लिया है बड़ा फैसला अनु के इस फैसले से संसार यानी कि अनुज का संसार पूरी तरीके से हिल गया है। पैरों तले जमीन निकल गई है।

एक गलती माया को अपने साथ रखने की इतना बड़ा खामियाजा अब यहाँ अनुज को भुगतना पड़ गया की यहाँ पर अब अनु ने खुद तलाक की डिमांड कर दी है। यहाँ अनुज से आखिर ऐसा क्यों किया? क्योंकि हम तो जितना अनुपमा को जानते हैं

अनुपमा तलाक लेने की कोई भी फिराक में नहीं थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ है? जी, अब अनुज से तलाक लेना अनुपमा के लिए जरूरी हो गया है। क्या वाकई यही तरीका है माया और अनुज को अलग करने का?

या फिर इन सारे मोह माया से मुक्त होने का यही एक अलग तरीका है जिसकी वजह से अनुपमा अपने रिश्तों से दूर होकर और इनसे इनको अपनी जिम्मेदारी समझा के यहाँ से निकल के अपने पैरों पर खड़ी हो पाएगी?

आइए आपको बताते हैं कि अनुपमा ने क्यों किया और क्या फैसला लेने से पहले क्या किसी से पूछा या फिर यहाँ पे अनुपमा को ओब्विअस्ली किसी से पूछने की जरूरत नहीं है, लेकिन गुरु माँ के कहने पे तो नहीं किया ना?

आईए आपको बताते है की अपकमिंग ट्रैक मैं यहाँ पे क्या क्या चीजें होने वाली है। कहीं बन जाइए वीडियो कॉल लाइक सब्सक्राइब बेल बटन जरूर प्रेस कर दें। जैसा कि हम अभी तक देख रहे हैं कि अनुपमा अपने धर्म संकट में फंस गयी है। अपना घर,

अपनी जिम्मेदारी और यहाँ पे अनुज ये सब आपस में भिड़ते जा रहे हैं। इन सबके चक्कर में अपना काम तो रह ही जा रहा है और अनुज माया को ले के आया है उसके किए और उसके कर्मों की सजा तो उसे मिलनी ही चाहिए तो अनुपमा यहाँ पर अनुज उसके साथ सिर्फ एक थोड़ा समय बिताना चाहता है। उस समय अनुपमा जरूर दे देती है,

लेकिन उस समय के बाद अनुपमा को तलाक चाहिए होता है। अनुज से अब वो यहाँ पर अनुज देने के फिराक में नहीं होता, लेकिन अनुपमा हाथ पैर जोड़ लेती है जिसकी वजह से अनुज के देता है। अब जब हम आपसे ये बोल रहे है तो ज़ाहिर सी बात है माया के पैरों तले जमीन निकल जाएगी और जमीन से

चार गुना ऊपर वो उछलेगी लेकिन ऐसा नहीं है। अनुपमा बहुत ही बुद्धिमानी से काम कर रही है जिससे माया को इक्स्पोज़ किया जाए और माया अपनी जगह वापस चली जाए। जहाँ से आई हैं अब जीस जगह से आई है। अनुपमा को शोभा नहीं देता।

उस लेवल पे बात करना और किंजल के साथ भी जो डिम्पी बदतमीजी कर रही है, वो भी ठीक नहीं है। लेकिन इन को ठीक करने का एक ही तरीका है अनुपमा के पास की। इनको इन्हीं की भाषा में जवाब देना। अब देखना ये है की अनुपमा क्या क्या चीजें ऐसी करने वाली है जो हमारे लिए भी किसी शॉक से कम नहीं होगा?