Anupama: Pakhi Caught Red Handed Of Vanraj-Barkha For Make Evil Plan With Maya| Shocking Twist

Entertainment

तो जीस तरह से अनुपमा सीरियल में पाक ही की धमाकेदार एंट्री कराई गई। शाह परिवार में तो उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जल्द ही बाकी सारे बड़े खुलासे कर ही डालेगी, लेकिन पाखी अभी थोड़ी देरी लगा रही है।

सोर्सेस की मानें तो आने वाले ट्रक में पाखी के सामने बनराज यानी की अपने पापा का और बरखा से जुड़ा बड़ा राज़ सामने आएगा, जिसकी वजह से शो का ट्रैक पूरी तरह से बदल जाएगा। दरअसल और पार्टी के सामने आएगा

वनराज का कड़वा सच। बाकी अभी तक यही बात मान रही थी कि उसके पापा बहुत ही अच्छे इंसान हैं और वो उसकी माँ यानी की अनुपमा और अनुज का भला ही चाहते हैं। लेकिन पाकी को असली कहानी मालूम ही नहीं है।

ऐसे में अब बाकी के सामने जब ये सच आएगा तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी। दरअसल ये सत तब आएगा पाके के सामने जब कपाड़िया हाउस में ही रहने लग जाएगा लग जाएगी पकेगी जब भी होगी कपाड़िया और वो जब देखेगी कि किस तरह से बरखा

लगातार बनराज के कॉन्टैक्ट में है। गंगा से बातें कर रही है तभी अचानक से धीरे चुपके से पा की बरखा की सारी बातों को सुन लेगी और वो सी हुई सारी बातों को सुनकर काफी शॉक्ड रह जाएगी कि किस तरह से शुरुआत से ही

वनराज और बरखा ने मिलकर अनुज और अनुपमा को तोड़ने की इनका रिश्ता तोड़ने की पूरी पूरी कोशिश है यहाँ पर कर डाली है।

ऐसे में अब बाकी के सामने जब ये सच आएगा तो क्या वाकई में वो अपने पापा को बड़ी धमकी दे डालेगी? क्या वो अब अनुज और अनुपमा को दोबारा से एक करा पाएगी? दोस्तों क्या वह माया को घर से निकाल पाएगी?