अनुज को आया गुस्सा, नकुल का तोड़ दिया मुँह, अब क्या होगा आगे आने वाली कहानी में? जी हाँ, स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो की आगे आने वाली कहानी में आपको साफ ली तौर पर दिखाया जाने वाला है
अनुज का गुस्सा, क्योंकि यहाँ पर अनुज के पास 6 दिन बचे हैं। अनुपमा से उसका प्यार और ज्यादा बढ़ रहा है। जैसे जैसे दिन घटते जा रहे हैं वैसे वैसे अनुज का प्यार बढ़ता जा रहा है और जब उसे पता
चलेगा कि गुलाब के फूलों के बीच कांच के टुकड़े किसी और ने नहीं बल्कि नकुल ने रखे थे। क्योंकि यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे के अंदर फाइनली अनु जो है
पूरी डिटेल निकाल लेता है और जैसे उसको पता चलता है की अनुपमा के पैरों में कांच के टुकड़े चूक गए। डांस करते हैं। इस समय तो फाइनली यहाँ पर मालती देवी तो यहाँ पर चिंतित होगी। सही की बेटा तुम सही हो ना ठीक होना ये है
वो है क्योंकि यहाँ पर नकुल और अनुपमा की डांस के बीच में से दोनों को डांस को देखते हुए मालती देवी के मुँह से वह अनुपमा निकला था तू मेरी बेटी है ये वाली चीज़ निकली थी जिसके चलते मालती देवी तो
पहले से ही इम्प्रेस अनुपमा से और ज्यादा हो जाती है, लेकिन यहाँ पर कांच के टुकड़े चुभने के बाद भी अनुपमा गिरेगी लेकिन यहाँ पर रुकेगी नहीं, वो फिर से खड़ी होगी और डांस करने लग जाएगी।
इसके चलते यहाँ पर मालती देवी काफी इंप्रेस होती है और जैसे सीसीटीवी फुटेज सामने आते हैं। नकुल का चेहरा सामने आता है। अनुज नकुल को नहीं छोड़ने वाला है यहाँ पर भारत में ही नहीं भाईसाहब अमेरिका तक नहीं छोड़ने वाला है और नकुल अब फाइनली अपनी तैयारियां कर लें शो से एग्जिट होने की,
क्योंकि अब अनुज उसका ऐक्शन हीरो बनकर सामने आया है। अनुपमा का तो चीजें आप को आगे आने वाली कहानी में दिखाए जाने वाली है। साफ तौर पर आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जितना बता दीजिएगा की आप कहानी से कितने खुश हैं।