ANUPAMA| 26 June 2023| Maya Attack On Anupama, Big Drama In Farewell Party| Upcoming Episode

Entertainment

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा की आगे आने वाली एपिसोड में आप देखेंगे फेरबल पार्टी को लेकर अनुच् होगा। काफी ज़्यादा एक्साइटेड भाई, बाकी का आइडिया अनुज को बहुत ही ज्यादा पसंद आया है

और अनुज बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं ये सोच सोच कर कि अब उसे मौका मिलेगा अपनी अनु के साथ रहने का एक्साइटेड हैं अनुज ये सोच सोच कर कि अब वो फाइनली अपनी अनु के साथ प्यार भरे कुछ पल बिताए गा

लेकिन ये क्या? अनुज और अनुपमा का ये मिलन अनुज और अनुपमा का यूएस तरह से एक दूजे के साथ आना विलन माया को कतई रास आ ही नहीं रहा। जी हाँ विलन माया खेलने वाली है।

बहुत बड़ा खेल आगे आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे। अनुपमा की फेडरल पार्टी को लेकर माया अनुपमा पर वार करेगी। भाई पूरे शाह परिवार के सामने ही माया अनुपमा को मारने की कोशिश करेगी। पूरे शाह परिवार के सामने ये माया अनुपमा को लेकर अनुज को ब्लैकमेल करेगी।

और अनुज अपनी अनुपमा की जिंदगी को बंदूक और चाकू की धार पर लटका देखकर काफी से ज्यादा डर जाएगा। शो किया कि आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे। टेड सारा हाइवोल्टेज ड्रामा, जहाँ पर अनुज माया की इन हरकतों को देखकर काफी ज्यादा इरिटेट हो जाएगा।

अनुज माया के सामने हाथ जोड़कर कहेगा कि मेरी अनु को छोड़ दो मेरी अनु को खरोच भी पहुंचाने की कोशिश मत करना। अब माया के वार से अपनी अनुपमा को अनुज कैसे बचाता है? देखना होगा।