Anupamaa Spoiler: अमेरिका जाने से पहले अनुज के प्यार में डूबेगी अनुपमा, गुस्से में पागल होगी माया

Entertainment

अमेरिका जाने से पहले अनुज के प्यार में डूबेगी अनुपमा, गुस्से में पागल होगी माया टीवी का फेमस सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनुपमा का रोमांस देखकर दर्शक खुश होने वाले हैं।

दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई देंगे। वहीं माया फिर से गुस्से में जल्द ही दिखने वाली है। इस स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर सीरियल अनुपमा में रोज़ नया ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है।

शो में माया अनुज को पाने के लिए हर हद पार करती नजर आ रही है और इस बार तो अनुपमा भी माया के रास्ते से हटने वाली है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी कपाड़िया हाउस में सब से माफी मांगती है

और अनुपमा को फेयरवेल पार्टी देने का प्लान बनाती है। इस पार्टी में आने के लिए अनुपमा भी हाँ कर देती है, लेकिन ये बात माया को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। शो के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत शाह हाउस से होगी जहाँ किंजल सबको बतायेगी की अनुपमा की

फेयरवेल पार्टी कपाड़िया हाउस में भी होने वाली है। यह बात और वनराज को पसंद नहीं आएगी। दूसरी तरफ माया गुस्से में आग बबूला होगी। माया किचिन में अनुपमा की फेयरवेल पार्टी के बारे में सोचेगी और सारा गुस्सा आर टी पर निकालेगी और बोलेंगे

की मुझे किसी भी तरह इस गुस्से को कंट्रोल करना होगा। हालांकि बड़का उसे तभी वॉर्निंग देगी कि इस बार गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। अनुपमा अनुज अनुपमा से फाइल लेने के बहाने मिलने आता है।

इस दौरान वे अनुपमा के पैर में चोट देखकर घबरा जाएगा और उसे अपनी गोद में उठा लेगा। वह अनुपमा से पूछेगा कि यह चोट उसे कैसे लगी? इसके जवाब में अनुपमा बताती है कि यह चोट उसे डांस करते हुए लग गई थी,

वह भी ठीक है। दोनों के लिए यह पल काफी खास रहेगा। दूसरी तरफ पाक की अपने पति अधिक को मनाने की हर कोशिश करती नजर आने वाली है। अनुज से दिल की बात कहेगी अनुपमा आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि घर आने के बाद अनुपमा अनुज का हाथ पकड़कर बोले

गी की मैं आपको बहुत मिस करूँगी। कपाड़िया जी ये बात सुनकर अनुज इमोशनल हो जाएगा और अपनी वाइफ को गले लगा लेगा। वह अनुपमा को बताएगा कि मैं तुम्हें अभी से ही मिस कर रहा हूँ। दोनों इस दौरान खुद को रोने से नहीं रोक पाएंगे। फैन्स के लिए आने वाला एपिसोड काफी खास होने वाला है।

टीवी का फेमस सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनुपमा का रोमांस देखकर दर्शक खुश होने वाले हैं। दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई देंगे। वहीं माया फिर से गुस्से में जल्द ही दिखने वाली है। इस स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर सीरियल अनुपमा में रोज़ नया ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है।

शो में माया अनुज को पाने के लिए हर हद पार करती नजर आ रही है और इस बार तो अनुपमा भी माया के रास्ते से हटने वाली है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी कपाड़िया हाउस में सब से माफी मांगती हैं और अनुपमा को फेयरवेल पार्टी देने का प्लान बनाती है।

इस पार्टी में आने के लिए अनुपमा भी हाँ कर देती है, लेकिन ये बात माया को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। शो के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत शाह हाउस से होगी जहाँ किंजल सबको बतायेगी की अनुपमा की फेरवल पार्ट की कपाड़िया हाउस में भी होने वाली है।

यह बात और वनराज को पसंद नहीं आएगी। दूसरी तरफ माया गुस्से में आग बबूला होगी। माया किचिन में अनुपमा की फेयरवेल पार्टी के बारे में सोचेगी और सारा गुस्सा आगे पर निकालेगी। बोलेंगे की मुझे किसी भी तरह इस गुस्से को कंट्रोल करना होगा। हालांकि बरका उसे तभी वो नहीं देगी कि इस बार गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।

अनुपमा, अनुज, अनुपमा से फाइल लेने के बहाने मिलने आता है। इस दौरान वह अनुपमा के पैर में चोट देखकर घबरा जाएगा और उसे अपनी गोद में उठा लेगा। वह अनुपमा से पूछेगा कि यह चोट उसे कैसे लगी? इसके जवाब में अनुपमा बताती है कि यह चोट उसे डांस करते हुए लग गयी थी।