ANUPAMA अंकुश ने जड़ा बरखा को थप्पड़, खुला ये बड़ा राज़ || ANKUSH SLAP BARKHA

Entertainment

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले मोस्ट पॉपुलर और आप सभी के फेवरेट शुरू? अनुपमा में इन दिनों एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है।

इस इश्यू के हानि के ट्रक को तो सभी वर्ष कर ही रहे होंगे फॉलो। तो वही शो का अपकमिंग एपिसोड अपकमिंग ट्रैक भी होने वाला है। बेहद दिलचस्प जिंस तरीके से अनुपमा का प्रोमो सामने आया था

तो उसके अकॉर्डिंग्ली कहा। ये भी जा रहा है की आप यहाँ पर अनुपमा फाइनली अपने सपनों की उड़ान भरेगी। तो वही बरखा जीस तरीके से एक के बाद एक नई साजिश को अंजाम दे रही है

और ये सब कुछ अंकुश से भी छुपा हुआ है। तो वही अब आप देखेंगे कि किस तरीके से अंकुश के सामने जब बर्फ़ की सच्चाई आती है तो उसके बाद अंकुश को इतना ज्यादा गुस्सा आ जाता है कि अंकुश जड़ देते हैं।

अपनी ही पत्नी बरखा कपाड़िया को एक ज़ोरदार थप्पड़ और जब पड़ता हैं बरखा को अंकुश का थप्पड़ तब बरखा यहाँ पर सब कुछ समझ जाती है। इसके बाद शो में क्या कुछ होगा ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग रहेगा।

साथ में ये देख कभी बेहद दिलचस्प होने वाला है कि अंकुश बरखा को थप्पड़ अनुपमा के अमेरिका जाने के बाद मारने वाले हैं या फिर उससे पहले ही शो में ऐसा कोई सीन नहीं देखने को मिल जाएगा।