Anupama Today Full Episode 3 July ! Anupama New Promo Today ! Maya bchayegi Anupama ki jaan

Entertainment

अनुपमा की जान बचाने के लिए माया देगी अपनी जान जी हाँ दोस्तों सूपर हिट टीवी सिरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा जहाँ

अब फाइनली माया का चैपटर क्लोज़ होने वाला है। जी हाँ, दोस्तों पड़ी हाउस में फेयरवेल पार्टी के दौरान माया काफी बड़ा ड्रामा करती है, जिसके बाद अनुपमा माया को समझती हैं,

जहाँ अब माया को अपनी गलतियों का एहसास हो जाएगा और माया अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगेगी कि मुझे माफ़ कर दो अनुपमा मैंने गलती नहीं, बल्कि मैंने तो बहुत बड़ा पाप किया है।

उसके बाद माया की तबियत कुछ खराब होने लगती है तो अनुपमा उसके लिए पानी लेने जाती है और तभी साइड से एक ट्रक आ जाता है जहाँ माया अनुपमा को धक्का देकर खुद उस ट्रक के सामने आ जाती है

और वो ट्रक माया को कुचल देता है। तो दोस्तों क्या चली जाएगी माया की जान या फिर अनुज और अनुपमा माया को बचा लेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएगा।