अनुपमा की जान बचाने के लिए माया देगी अपनी जान जी हाँ दोस्तों सूपर हिट टीवी सिरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा जहाँ
अब फाइनली माया का चैपटर क्लोज़ होने वाला है। जी हाँ, दोस्तों पड़ी हाउस में फेयरवेल पार्टी के दौरान माया काफी बड़ा ड्रामा करती है, जिसके बाद अनुपमा माया को समझती हैं,
जहाँ अब माया को अपनी गलतियों का एहसास हो जाएगा और माया अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगेगी कि मुझे माफ़ कर दो अनुपमा मैंने गलती नहीं, बल्कि मैंने तो बहुत बड़ा पाप किया है।
उसके बाद माया की तबियत कुछ खराब होने लगती है तो अनुपमा उसके लिए पानी लेने जाती है और तभी साइड से एक ट्रक आ जाता है जहाँ माया अनुपमा को धक्का देकर खुद उस ट्रक के सामने आ जाती है
और वो ट्रक माया को कुचल देता है। तो दोस्तों क्या चली जाएगी माया की जान या फिर अनुज और अनुपमा माया को बचा लेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएगा।