हैलो वेलकम फ्रेंड्स मैं हूँ आप सभी की होस्ट और दोस्त जो भी रहा है आप सभी का फेवरेट शो अनुपमा अनुपमा के अब तक के शो में आपने देखा होगा की कितना कुछ हेरफेर शो की कहानी में हुआ है।
एक तरफ जहाँ पर आप सभी की बाकी को डांटकर फटकार कर अनुज ने एक बात कही है कि अपनी मम्मा को जाकर कुछ भी नहीं कहना। यानी की अनुपमा को कुछ भी नहीं कहना।
बड़ी मुश्किल से 25 साल के बाद उसका सपना पूरा हो रहा है और मैं नहीं चाहता। शाह परिवार के बाद मैं भी अनुपमा के सपनों पर यहाँ पर कांटा बन कर आ उ। ऐसे में अब आप सभी देखने वाले है की किस तरीके से बाकी अनुपमा के गले मिलकर रो रही है
और यहाँ पर झूठ बोल रही है की छोटी सो रही है। लेकिन वो कहते है ना जो माँ होती है उसे अपने बच्चे की खबर हो ही जाती है या फिर यहाँ पर अवॉर्ड करने की भी कोशिश करें तो आसपास की यहाँ पर चीजें उसे इस बात का एहसास दिला ही देती है
कि उसका बच्चा किसी बड़ी मुसीबत में पड़ा हुआ है। जैसे सबसे गले वाले मिलकर अनुपमा अब विदा ले रही थी। बाइ बाइ टाटा कह रही थी इसी बीच यहाँ पर अनुपमा के हाथ से फ़ोन छूटेगा और छोटे गा यहाँ पर एंकर रिकोर्डिंग यहाँ पर जो है
प्ले हो जायेगा जिसमे वो लिखेंगी जिसमें वो बोल रही होंगी की मुझे मम्मी चाहिए प्लीज़ मम्मी आ जाओ मुझे आपसे मिलना ए इस बात को सुनकर जहाँ पर अनुपमा की हो जुड़ेंगे छोटी कहीं परेशान नहीं है
वो ये सोचने लगे गी। पूरा परिवार छोटे की आवाज से परेशान हो जाएगा लेकिन तुरंत पारितोष इस विडिओ की इस रिकॉर्डिंग की सच्चाई बताएगा और बताएगा की ये छोटी का पुराना रेकॉर्डिंग है।
आप ये यहाँ पर चले जाओ। ऐसे में अब छोटी की आवाज सुनने के बाद अनुपमा को जब पारितोष से पता चला कि पुराना रेकोर्ड है तो उसकी सांस में सांस आई है, जान में जान आई है लेकिन तब भी यहाँ पर उसे कहीं ना कहीं एक दिल के कोने में लग रहा है
कि कुछ तो गडबड है तभी तो वो वनराज के साथ गाड़ी में बैठे बैठे भी परेशान हैं और वनराज उसकी परेशानी को देखकर उसे यहाँ पर नोरमल करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच एअरपोर्ट पहुंचने पर अनूप कुमार जब अनुज को कॉल करेगी तब क्या अनुज जी यहाँ पर अनुपमा को सच्चाई बता देने वाले हैं?
ये सब देखना शुरू किया। आगे आने वाले एपिसोड में देखना आप लोग बिल्कुल भी मिस मत करिए गा क्योंकि शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप सभी को आप नेक्स्ट लेवल ऑफ वाले ड्रामा और एंटरटेनमेंट के साथ चीजें आगे की और जाती हुई दिखाई देने वाली है।
कुल मिलाकर शो में आप सभी को आप नेक्स्ट लेवल अप वाले ड्रामे और एंटरटेनमेंट के साथ चीजें आगे की ओर जाती हुई आप लोगों को नजर आने वाली है और ये सब देखना आप लोग शो के आगे आने वाले एपिसोड में देखना मिस मत करिएगा।