ANUPAMA : बरखा दे रही है इस बड़ी साजिश को अंजाम, अंकुश के सामने आया सच || Mastermind Barkha

Entertainment

अनुपमा के बारे में आज हम इसी शो के बारे में कुछ खास बातचीत करने वाले हैं तो वहीं इस शो से जुड़े हुए कुछ ऐसे राज्यों का खुलासा भी आप सभी के सामने मैं करने वाले हूँ

जो कि जल्द ही मेकर्स आप सभी के सामने टेलिकास्ट कर सकते हैं। असल में जो अनुपमा में आप सभी ने देखा होगा कि किस तरीके से यहाँ पर कपाड़िया हाउस में पाजी करते हुए नजर आते हैं

जहाँ पर की बरखा का कहना ये होता है अंकुश से की यहाँ पर अनुज के बिज़नेस पार्टनर्स तो अंकुश और अधिक है तो यहाँ पर अनुज, अंकुश और अधिक को अपने साथ लेकर क्यों नहीं गयी गया?

जहाँ पर की अंकुश बरका को ये याद दिलाते हुए नजर आता है कि अंकुश अनुज का बिज़नेस पार्टनर नहीं है बल्कि अंकुश अनुज के साथ काम करता है।

यहाँ पर अंकुश कपाड़िया बिज़नेस का एक एम्प्लोयी है। बोला आप सभी को बता दें कि जो है एक तरफ रॉमिल यहाँ पर घर में पांच ही करता हुआ नजर आता है तो रॉम इस के पीछे भी एक साजिश है

वो साजिश और किसी ने नहीं बल्कि बरखा अंकुश कपाड़िया ने रची है जहाँ पर की बरखा को अपने कहते हुए देखा होगा क्योंकि इस तरीके से यहाँ पर बरखा कुछ भी करके रॉयल को कपाड़िया हाउस से बाहर निकालेगी।

हालांकि यहाँ पर अंकुश नहीं दे दी थी। बरखा को ये धमकी की अगर बरखा को इतनी ही ज्यादा परेशानी है से तो यहाँ पर खुद बर का कपाड़िया हाउस को छोड़कर क्यों नहीं चली जाती है वाला?

ऐसे में यहाँ पर सोशल मीडिया में जो कहा जा रहा है कि जल्द ही हो जाएगा इस बात का खुलासा लेकिन देखना यहाँ पर ये दिलचस्प होगा कि अंकुश को अनुज को, अनुपमा को जब इस बात का चलेगा पता की।

असल में बरखा अंकुश का पाठ घर को घर से बाहर निकालने के लिए यहाँ पर साजिशों पे साजिशें रची जा रही है। यहाँ पर अधिक ने पाखी पर हाथ तक उठाया है तो उसके बाद क्या कुछ होगा शो में?

क्योंकि अनुपमा अनुज से ये कहती हुई नजर आयी की यहाँ पर औरतें हमेशा अपने दुख को दबाती रहती है। कहीं अनुपमा की बेटी पाखी भी ऐसा ही कुछ ना करें क्योंकि आप सभी ने देखा होगा कि अधिक नहीं।

दो बार ही दो हाथ उठा दिया है बाकी पर। लेकिन यहाँ पर पाकी ने अधिक को अब तक इक्स्पोज़ नहीं किया है। यहाँ तक कि पा की नहीं अपनी मम्मी अनुपमा को धमकी दी है की अनुपमा कोपा की और अधिक के रिश्ते के बीच में पढ़ने की कोई भी जरूरत नहीं है।

बोल आप सभी यहाँ पर क्या लगता है आपको की यहाँ पर क्या हो सकता है इस शो में किस तरीके से इस शो में बदलाव आ सकते है। कौनसा ट्रक आप देखना चाहते हैं,