फेमस टीवी सिरियल अनुपमा की आगे आने वाले एपिसोड में डिम्पी प्रेग्नेंट होने वाली है और समर की मौत होने वाली है। क्यों की अभी आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे?
डिम्पी के प्रेग्नन्सी ड्रामा के साथ ही अनुपमा वनराज का अच्छा बेटा समर सिरिअल की कहानी को टाटा बाइ बाइ कह जायेगा। भाई समर की मौत हो जाएगी।
नाम अनुज पर आ जाएगा और उसके बाद। बन जाएगी खलनायक शो के आगे आने वाली एपिसोड में आप देखेंगे हाई वोल्टेज ड्रामा जहाँ पर डिम्पी समर की मौत के लिए अनुज को जिम्मेदार मानेगी
और अनुज से अनुपमा अपना रिश्ता नहीं तोड़ेगी। अनुपमा अनुज का साथ नहीं छोड़ेगी। वो सबसे कहेगी कि मुझे मेरे अनुज पर पूरा भरोसा है। बस फिर क्या था ये सबकुछ देखकर ये सब कुछ सुन कर डिम्पी को आ जायेगा। बहुत ही ज्यादा गुस्सा के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे।
हाइवोल्टेज मम्मी जहाँ पर गुस्से से आगबबूला डिम्पी काफी ज्यादा गुस्से से नफरत से भर जाएगी और निकाल कर घर से बाहर अनुपमा को चैन लेगी।
शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे खाई बोल्टेज ड्रामा जहाँ पर डिम्पी घर से बाहर अनुपमा को निकाल देगी और दोबारा कभी हाउस में वापस ना आने के लिए कहेगी। सीरियल की कहानी यहाँ से किस मोड़ पर जाती है देखना होगा।