सनातन धर्म में माता पिता को भी भगवान् का दर्जा दिया गया है। भारत में विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर मोजूद है जहां दर्शन के लिए श्रद्धालु हजारों की संख्या पहुंचते हैं। लेकिन आज हम आपको एक पुलिस ASI के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी रिटायरमेंट के पैसों से ना केवल अपने माता पिता का मंदिर बनवाया बल्कि सुबह शाम भगवान् के साथ साथ अपने माता पिता की पूजा भी करता है।
इसे भी पढ़ें: फिल्म रक्षाबंधन फ्लाप होने के बाद घर बेचने को मजबूर हुए अक्षय कुमार, इतने में हुआ सौदा
इस सदी में बच्चों को अपने बुजुर्ग माता पिता बोझ लगने लगते हैं जिन्हें वे बाद ओल्ड एज होम में छोड देते हैं। वहीं एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने माता-पिता का मंदिर बनाकर एक अनोखी मिसाल कायम की है जिसे लोगों ने कलयुग का श्रवण कुमार का दर्जा दे दिया। बता दें तमिलनाडु के मदुरै में रहने वाले रिटायर सब इंस्पेक्टर रमेश बाबू ने घर में अपने माता-पिता की याद में एक मंदिर बनवाया है। जहां वह प्रतिदिन पूजा पाठ करता है।
https://twitter.com/ANI/status/1572304549691682816?t=hPiK0aD7fA_aUHG9oarfCA&s=19
रमेश ने बताया कि वह पहले से ही इस मंदिर का निर्माण करवाना चाहते थे लेकिन नौकरी के कारण इतने व्यस्त होते थे कि इस मंदिर निर्माण का समय नहीं मिल पाता अब वह रिटायर हो गए तो उन्होंने सबसे पहले इस काम को पूरा किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी महाराष्ट्र के एक शख्स ने अपने माता पिता का मंदिर बनवाया था।