ANUPAMA| LAST EPISODE| This Is How Anuj-Anupama Story Will End, Climax Details Out| Upcoming Drama

Entertainment

फेमस टीवी सिरियल अनुपमा की कहानी खत्म होने जा रहा है। आप सबके चहेते मान का सफर और वो इसलिए क्योंकि समर की मौत के साथ ही अनुपमा और अनुज इन दोनों का सेपरेशन ड्रामा शुरू हो जाएगा।

वेल वेल समर की मौत का सारा इलज़ाम अनुपमा और अनुज पर आ जाएगा। समर की मौत को लेकर अनुपमा अनुज को जिम्मेदार ठहराया गी। और आनंद चुपचाप अनुपमा की जिंदगी से चले जाने का फैसला करेगा।

वेल वेल समर्था मम्मी का सबसे अच्छा बेटा अनुपमा की आँखों का लाडला, अनुपमा का सबसे प्यारा बेटा और जब वो प्यारा बेटा ही चला गया है तो भला अनुपमा रहे खुश तो कैसी रही? शो के आगे आने वाले ट्रैक में आप देखने वाली है ड्रामा का डबल डोस जहाँ पर अब मेकर्स प्लैन कर रहे हैं

अनुपमा अनुज के प्यार का लास्ट सिक्वेन्स लास्ट एपिसोड जो आपको गणेश चतुर्थी के मौके पर नज़र आएगा। गणेश चतुर्थी के मौके पर ही अनुज अनुपमा से अपने प्यार का इजहार फिर से करेगा।

डिम्पी की प्रेग्नेंसी की खबर सबको मिले गी सेलिब्रेशन के लिए सब बाहर जाएंगे और लौटकर समर चार कंधों पर आएगा। सीरियल की कहानी यहाँ से किस मोड़ पर जाती है? यह ट्रैक देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड है?

कॉमन सेक्शन में कॉमेन्ट करके हमे बताना बिल्कुल भी ना भूलें। फिलहाल आपको बता दें, मेकर्स प्लैन कर रहे हैं अनुपमा अनुज का।