अपकमिंग एपिसोड में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जी हाँ, दोस्तों आप सभी अब देखने वाले है की समर के अंतिम संस्कार में डिंपल लेने वाली है
बड़ा फैसला पहला फैसला तो ये है की वो अपने इस बच्चे को अबॉर्ट कराने का फैसला लेंगी लेकिन यहाँ पर इस बच्चे की देखभाल का फैसला अनुपमा ले लेंगी। तो वहीं दूसरी तरफ यहाँ पर आप सभी की डिंपल
ये फैसला लेने वाली है कि अब वो जो है शो हाउस में नहीं रहेंगी क्योंकि शो हाउस में ही रहने से उन्हें समर की याद सताएगी, इसलिए वो कपड़े हाउस शिफ्ट होने का फैसला करेंगे। ऑलरेडी यहाँ पर डिंपल जो है
वह कपड़े परिवार में ही रहना चाहती थी, ऐशोआराम की जिंदगी जीना चाहती थी। ऐसे में वो अब यहाँ पर समर की मौत के बाद और भी ज्यादा विलन अवतार देती नजर आएंगी। कहीं ना कहीं या वो
यहाँ पर अनुज की दुश्मन बनती हुई शो में नजर आने वाली हैं। जी हाँ, आप सभी देखने वाले है की किस तरीके से समर की मौत जब होगी तब यहाँ पर अनुज को अपना दुश्मन मान डिंपल उनके घर जाने का फैसला लेंगी।