ANUPAMA || 25 OCT || आज रात वनराज-सुरेश के बीच होगा ड्रामा, पलटेगी शो की कहानी || Tonight Episode

Entertainment

अनुपमा की कहानी में आज के जीतने के बाद सुरेश और उसका बेटा सोनू काजू कतली लेकर पहुंचने वाले हैं। वनराज के घर वो भी कैमरापर्सन के साथ जहाँ पर वनराज सुरेश को

देखकर हाथ उठाने ही वाला होगा लेकिन वनराज को अनुपमा और अनुज कंट्रोल करने को कहेंगे और कहेंगे कि यह यहाँ पर आई इसलिए है

ताकि तुम इस पर वार करो और ये कैमरे में कैद कर लें और हमारा केस यहाँ पर कमजोर पड़ जाए। ऐसे में ही अनुज की बातों को सुन कर थोड़ा कंट्रोल में आता है और सुरेश की लाई हुई मिठाई को वो खाता है

और घर के लोगों को भी खिलाता है। कहता है की ये यहाँ पर मिठाई इसलिए खाई है क्योंकि आज केस जो है वो अब शुरू हुआ है। यानी लड़ाई अब शुरू हुई है। अब यह मामला हाइकोर्ट जाएगा।

उसके बाद सुप्रीम कोर्ट भी जाएगा। यानी अब हम केस जीतने ही वाले हैं, हारेंगे नहीं। और ऐसे में सुरेश को धमकाकर उसकी बेटी को धमकाकर घर से सभी घरवाले लोग उसे निकाल देने वाले हैं।