ANUPAMA: काव्या ने तोड़ी चुप्पी,खोला डिंपल के आगे लीला का घिनौना राज़ || Kavya Big Revelation

Entertainment

सीरा अनुपमा की आगे आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे। लीला और बापूजी को आज लेकर चला गया है कपड़े हाउस। ऐसे में आप घर में दो प्रेग्नेंट बहुएं अकेली रह गई है।

डिंपल और काव्य और डिंपल और काव्या मज़े से घर के बाहर मूंगफलियां खाते हुए और गॉसिप करते नजर आ रहे हैं।

जहाँ पर काव्य अब कहती हुई नजर आएंगी की लीला बाकी कोई गलती नहीं है, बल्कि सोसाइटी हमारी ऐसी है जो की यहाँ पर घर के लोगों को ऐसा बना देती है। जी हाँ, यहाँ पर बात काव्या इसलिए कर रही हूँ

क्योंकि लीला ने यहाँ पर जो है वो तपिश और डिंपल के रिश्ते पर उँगली उठाई थी। ऐसे में काव्य डिंपल को बतायेगी की लीला ने तो अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर भी ऊँगली उठाई थी,

लेकिन बाद में अनुज और अनुपमा ने ही सबसे ज्यादा उनका साथ दिया। बातों ही बातों में काव्या अब डिंपल से ये भी पूछ लेगी क्या उसे तपिश से प्यार है

या फिर उसे दोस्ती बन करना चाहती है? लेकिन डिंपल इन सारी बातों से शॉक्ड हैं, लेकिन आगे क्या होगा वो देखना आप लोग शो में मिस मत करिएगा देखना।