ANUPAMA: किंजल ने श्रुति को बताया आध्या का घिनौना सच, खुलेगा बड़ा राज़ || Upcoming Spoiler

Entertainment

 यहां पर किंजल के वह भी श्रुति से सामना करने की एक-एक करके जब कहानी में नहीं किरदार जुड़ रहे हैं तो वहीं पुराने किरदारों के भी पोल खोल हुई अनुपम में दिखाई दे रही है जैसे कि इस कहानी में इस 5 साल के बाद आपने देखा पहली बार यहां पर आप सभी के वनराज के

सामने अपना मुंह खोलो और यह साफ साफ कह दिया है कि अगर आपके लिए आपकी बेटी यानी कि बाकी इंपॉर्टेंट है और आप हमेशा यह कहते हैं कि एक आप अपनी बेटी के लिए क्या कुछ कर सकता है तो सोच यहां पर ईशानी मेरी बेटी है

मैं उसके लिए क्या कुछ कर सकता हूं और मैं अपने प्यार में क्या-क्या कुर्बानियां दी है इस बात से किसी को यहां पर जो है फर्क नहीं पड़ता लेकिन आप मैं अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता हूं पुलिस बुलाए आप मैं कोर्ट में जाकर झगड़ा करूंगाऔर

5 साल पहले कैसे यह परिवार टूटा था जी हां क्योंकि अनुपम ने ही यहां पर श्रुति को आईडिया दिया था कि तुम किसी भी नए रिश्ते में जा रही हो तो यहां पर एक और उनकी बेटी के पास में क्या ऐसा हुआ है जिससे वह दर्द में है और

तुम उन्हें डर से बाहर निकलना चाहती हो तो तुम्हें भी नहीं यहां पर सारी इनफार्मेशन निकाल कर रखूंगी बड़े की तो ऐसे में यहां पर शादी में यानी कि शादीशुदा इसे बंधन में बनने से पहले आप सभी के यह श्रुति आप यहां पर सारी इनफार्मेशन लेंगे जहां पर

उन्हें पता चलेगा कि आध्या अडॉप्टेड चाइल्ड है साथ ही साथ यहां पर अनुपम ने कितना प्यार दिया उन्हें लेकिन प्यार को गलत समझ कर यहां पर आधा अब छोटी अन्नू वालानाम ही नफरत से की वजह से नहीं रखती अपने साथ क्योंकि छोटी अन्नू में अनुपम का अनु आता है और अनुपमा से वह चली नफरत करती है

लेकिन बात-बात पर के रेस्टोरेंट उनसे मिलने जाती हूं कहते हैं ना की मां से बच्चा कितना भी दूर हो जाए मन से नफरत भले कर ले लेकिन दिल के कोने में कहीं ना कहीं मार्च भी होती है लाख अपनी जिंदगी में बच्चे कितने लोगों को

ले आए लेकिन अपनी मां को कोई नहीं भूल सकता और छोटी के साथ भी वही होगा भले ही वह नफरत कर रही है लेकिन दिल में आज भी अनुपमा का वह प्यार वह संस्कार हैं और ऐसे में अब आगे क्या-क्या होगा वह देखना