आप सभी के फेवरेट शो अनुपम में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है इस शो अनुपम में आप सभी ने देखा होगा की कितनी मुश्किलों के बाद वनराज शाह ने अपनी बहू डिंपल समस्या से तपिश को दूर भेजा सोशल मीडिया पर
खबरें वायरल हो रहे हैं उन खबरों का अकॉर्डिंग कहा यह जा रहा है कि फाइनली वनराज शाह के सामने सच्चाई आने वाली है कि यहां पर वनराज शाह की बेटी यानी कि पाखी करती है तापीस को पसंद आप ऐसे में यह
सच्चाई वनराज शाह के सामने तब आएगी जबवनराज शाह के सामने आएंगे वह सारे मैसेज जो की पार्टी ने भेजे हैं ताबिश को और ऐसे में ताकि का भांडा भी बांद्रा शाह के सामने फूट जाएगा अब ऐसे में इसके आगे क्या कुछ
होगा शो में देखना वह दिलचस्प होगा क्योंकि सवाल यह भी है कि क्या वनराज अपनी बेटी के साथ चीजों का रिश्ता करवा देंगे या फिर अपनी बहू की तरह अपनी बेटी से अपनी ताबिश को दूर रखने की कोशिश करेंगे