पिछले कई सालों से लगातार कैटरीना कैफ स्लाइस नामक मैंगो ड्रिंक की ब्रैंड एम्बेसडर थी और हर साल वह एक नए और लजीज प्रचार में स्लाइस का प्रोमोशन करती हुई दिख जाती थीं लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि उनसे यह एड छीन लिया गया है।
ख़बरों के अनुसार इस पेय पदार्थ कंपनी के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी है कि अब से कैटरीना कैफ की जगह बॉलीवुड की एक अन्य ख़ूबसूरत बाला कियारा आडवाणी स्लाइस का प्रचार टीवी पर करती हुई नजर आएंगी। यह फैसला कंपनी द्वारा कुछ दिनों पहले ही लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड सिनेमा के लिए आई बड़ी खुश खबरी, L A Times के पहले पेज पर छा गया राजामौली का नाम
बताया तो यह भी जा रहा है कि इसे लेकर कियारा और स्लाईस की टीम के बीच मीटिंग हो चुकी है और उन्हें ब्रैंड एम्बेसडर भी बनाया जा चुका है। हालांकि अभी स्लाइस का नया प्रचार शूट नहीं किया गया है और इसकी शूटिंग शायद अगले हफ्ते हो सकती है।
कैटरीना कैफ की जगह कियारा आडवाणी को इस कंपनी का ब्रैंड एम्बेसडर बनाने के पीछे एक बड़ी वजह भी है। पिछले कुछ समय में कियारा आडवाणी की कई फिल्में जैसे शेरशाह इत्यादि ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गयी है।
इसलिए स्लाइस की टीम ने अपने साथ इस नए चेहरे को जोड़ने का निर्णय लिया है और कैटरीना कैफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अगले हफ्ते कियारा जब इसका नया प्रचार टीवी के लिए शूट करेंगी उसी दौरान इस नए बदलाव की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।