भाई को आया दौरा तो दर्द देख नही पाई बहन, भाई के साथ बहन ने भी ले ली अंतिम सांसें

News

फलोदी से एक भयावह घटना क्रम सामने आया है जहां अपने भाई की मिर्गी से हुई मौत को उसकी बड़ी बहन बर्दाश्त नहीं कर पाई और मौके पर उसकी भी जान चली गई।

आइए देखते हैं क्या है पूरी खबर। हमारे यहां रोज ही कोई ना कोई खबर आती रहती है। कोई खबर हमें हंसा देती है तो कोई रुला देती है। भारत इतनी बड़ी जनसंख्या का देश है कि यहां रोज ही अनेकों खबरें आती रहती है।

इसे भी पढ़ें:  फौजी भाइयों ने खड़ी की इंसानियत की नई मिसाल, जवानों ने मिल कर कराई शहीद साथी की बहन की शादी

हमारे रोज के अखबार में हमको रोज ही ऐसी कई खबर देखने को मिल जाती है जो यह निर्णय कर देती है कि आज हमारा दिन कैसा होने वाला है। अच्छा या बुरा और शुरुआत कैसी रहेगी।

आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही एक खबर के बारे में। ये खबर सुन कर आप जरूर इमोशनल हो जाएंगे। ये खबर ही कुछ ऐसी है जिसे सुन कर हर कोई इमोशनल हो जाए। तो चलिए जानते हैं क्या है

आज की ये खबर जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। यह खबर दर असल भारतीय फौज से जुड़ी है। और आप तो जानते हैं भारत के लोगों को फौज से कितना लगाव है। और फौज से आने वाली लगभग हर एक खबर इमोशनल कर देने वाली ही होती है। तो चलिए देखते हैं इस खबर को।

दर असल खबर कुछ ऐसी है कि उपखंड क्षेत्र के बड़ी ढाणी में दो छोटे बच्चों की अचानक मृत्यु की खबर सामने आई है, जहां पर मिर्गी का दौरा आने की वजह से एक छोटे भाई की मृत्यु हो जाने पर उसके पास ही अकेली बैठी उसकी बड़ी बहन की भी मृत्यु हो गई है।