लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने अपनी बेटी को दुख में ना देख पाने की बात कही तो प्रेम ने भी पराग के अतीत का जिक्र किया जिस पर पराग ने प्रेम को धक्के मारकर घर से निकाल दिया और शादी के जिक्र से भी मना कर दिया पराग और प्रेम की हुई तगड़ी बहस और मोटी बां के कहने पर भी कोई
नहीं झुका और चाहकर भी अनिल प्रेम को उसकी मां की मौत का सच नहीं बता पाया राही को हुई प्रेम की चिंता और अनु और प्रेम भी हुई दुखी लेकिन बा के इल्जाम लगाने पर अनुपमा ने दिया राही का साथ वहीं दूसरी तरफ मोटी बा ने अनू से की ख्याति की तुलना और प्रेम की नफरत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया राही
ने मुंबई से होटल मैनेजमेंट कोर्स करने की ख्वाहिश के बारे में प्रेम को बताया लेकिन क्या एक तूफान उनके सारे सपने उड़ा ले जाएगा बहुत जल्द सीरियल में आएगा वह शख्स जिसकी वजह से प्रेम को है कोठारी से चिर गायत्री कोठारी जिसका किरदार निभाएंगी राजन शाही के
ही एक और शो यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं सुरेखा गोयंका बन चुकी सही बरवे जी हां बिल्कुल सही सुना आपने प्रेम की सगी मां गायत्री की बीती जिंदगी शो में दिखाई जाएगी जिससे ऑडियंस को प्रेम पराग ख्याति और गायत्री के बीच की
असली कहानी समझ में आएगी आपको क्या लगता है पराग प्रेम से क्या छिपा रहा है जैसा कि हमने आपको पिछली वीडियो में बताया था कि मोटी बा के बेहोश होने पर प्रेम दौड़ा दौड़ा चला आएगा और तब बा उससे हमेशा हमेशा के लिए कोठारी मेंशन
वापस आने का वादा लेगी बस इसके बाद प्रेम कहेगा शाह हाउस को अलविदा और मोटी बा के पास वापस घर आ जाएगा लेकिन क्या उसका ये एक कदम बदल देगा उसका आने वाला कल मोटी मां का इमोशनल एंगल लाने वाला है
प्रेम को उसके घुटनों पर और वह राही से शादी के लिए फौरन हां कर देगा लेकिन दूसरी तरफ राही इतने बड़े कदम के लिए अभी तैयार नहीं है और उसकी यही बात सुनकर प्रेम पखला जाएगा और दोनों में जमकर बहस बाजी होगी
जिसके बाद दोनों अपने अलग-अलग रास्ते चुन लेंगे ऐसे में क्या मोट बा की ये चाल कर देगी हमारे लव बर्ड्स को सच में हमेशा के लिए दूर तो दोस्तों शो में मोटी बा की खराब हालत लेकर आने वाली है