रितिक रोशन की पहली फिल्म पड़ी थी राकेश रोशन को बहुत भारी, नीलम करना पड़ गया था अपना सबकुछ

Entertainment

रितिक रोशन की पहली फिल्म के बारे में एक जबरदस्त जानकारी सामने आई है जिसे सुन कर आप सब चौंक जाएंगे। बाजार में सबसे अच्छी चटपटी खबरें की कोई जगह अगर है

तो वह है बॉलीवुड। जी हां, यही है वो जगह जहां से सबसे मजेदार खबरें सब को सुनने को मिलती है। और ये खबर जितनी जल्दी बाजार में आती है उतनी ही तेजी से ये वायरल भी हो जाती है और इसका एक ही कारण है और वो है

इसे भी पढ़ें:  आमिर खान ने याद किए अपने वो दिन, भीख मांगने की आ गई थी नौबत

आज की जनता और आज का इंटरनेट। आज के इंटरनेट के युग में हर चीज एक दम बिजली की तेजी से वायरल हो जाती है और कब चप्पे चप्पे तक चली जाती है पता ही नहीं चल पाता।

आज की जनता की इन सब खबरों में रुचि ही कुछ ऐसी रहती है कि वो इन खबरों को बड़ी तेजी से वायरल कर देती है और इन के वायरल होने के साथ ही साथ देश के बच्चे बच्चे तक ये खबर बड़ी जल्दी ही पहुंच जाती है।

और आज हम आपके लिए ले के आ रहे हैं एक ताजा खबर। ये खबर है बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रितिक रोशन के बारे में। आप सब जानते ही हैं

कि बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी, पर काफी कम लोगों को ये जानकारी है कि इस फिल्म को पूरी कर पाने के लिए राकेश रोशन ने अपनी घर और कार तक गिरवी रख दी थी।