और तभी हमें सीरियल में आगे जो है वो अनुपमा और हसमुख को दिखाया जाता है यानी कि बापू जी को दिखाया जाता है जहां पर वो एक दूसरे के साथ चर्चा करते हुए नजर आते हैं और वहीं पर हम अनुपमा को देखते हैं
जहां पर वो कहते हुए नजर आती है कि हर कोई भगवान कृष्ण या भगवान राम के बारे में कहानी सुनता है लेकिन वह सबक नहीं लेते हैं और तभी हमें दूसरी तरफ यहां पर माही को दिखाया जाता है जहां पर वो राही से कहते हुए नजर आती है कि राही की जिंदगी जो है ना वो नाटकीय है और हमेशा कोई ना कोई ड्रामा होता ही रहता है
तभी वहां पर राही भी आ जाती है और माही से कहने लगती है कि वह अपनी जिंदगी के बारे में चिंता करें ना कि मेरी तभी वहां पर आंश भी आ राही से पूछते हुए नजर आता है कि आगे क्या होगा तो राही अपने भविष्य को लेकर चिंतित होती है और वो बहुत ही ज्यादा परेशान नजर आती है