ANUPAMA || मोटी बा करेगी हसमुख की बेइज्जत्ती, अनुपमा मोटी बा को सुनाएगी खरी खोटी

Entertainment

अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे प्रेम की शादी की रस्में शुरू हो जाती है जहां पर हम देखते हैं साफ फैमिली के सब लोग कोठारी के यहां पर आ जाते हैं मोटी बा बोल रही होती है अब तुम लोग जल्दी से अपने फोन यहां पर रख दो शादी की रस्मों की टाइम पर कोई भी फोन में ध्यान नहीं देगा हम इधर देखते हैं राही सोच रही होती है मुझे बस प्रेम को देखना है

राधा राही के पास वीडियो कॉल करती है तो राही प्रेम को देख रही होती है इधर प्रेम बोल रहा होता है राही यहां पर क्यों नहीं आई तो मोटी बा बोल रही होती है दुल्हन का यहां पर कोई काम नहीं होता मोटी बा बोल रही होती है शादी की इस रसम में लड़की के पिता लड़के के पैर धोते हैं

क्योंकि राही के पिता नहीं है तो मैं चाहती हूं हसमुख भाई प्रेम के पैरों को धोए अनुपमा बोल रही होती है नहीं ऐसा नहीं होगा अगर राही के पिता नहीं है तो यह रसम राही की मां कर देगी अनुपमा बोल रही होती है मैं प्रेम के पैर ध होंगी लेकिन मोटी बा को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती मोटी बा तो बार-बार साह फैमिली को नीचा दिखाने की कोशिश करती है इसीलिए मोटी बा यह सब कुछ कर रही होती है