प्यार में मिला धोखा तो खरीद लाया ई-रिक्शा, दिल टूटे आशिकों से लेता है सिर्फ आधा किराया

Entertainment

सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक तस्वीर वायरल हो रही है जो काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है और साथ ही लोगों को खूब हंसा भी रही है। यह एक ई-रिक्शा की तस्वीर है जो किसी दिल टूट आशिक ने खरीदी है ताकि वह पैसे कमा सके।

अपने इस ई-रिक्शा पर उसने लिखवाया है कि “पहले थे दीवाने, अब लगे हैं कमाने”। बताया जा रहा है कि रिक्शा खरीद कर लाने से ठीक पहले तक यह युवक किसी लड़की के प्रेम में था लेकिन उस लड़की ने इसे धोखा दे दिया। अब धोखा देने के पीछे की पूरी कहानी अभी सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें:  दीपिका पादुकोण भी अब निभाएंगी पुलिस का किरदार, रोहित शेट्टी की नई फिल्म में आएंगी नजर

अपनी सपनों की राजकुमारी से धोखा खाने के बाद इस युवक का दिल बहुत बुरी तरह से टूटा है। जिसके बाद इसने यह तय किया कि अब इन चक्करों से निकल कर पैसे कमाने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अंत में सबसे ज्यादा मायने पैसा ही रखता है।

रिक्शा खरीदने के बाद ही इस भूतपूर्व आशिक ने उसके शीशे पर यह प्रेरणादायक लाइनें लिखवाई। सिर्फ इतना ही नहीं अगर इस रिक्शे पर कोई अन्य दिल टूटा आशिक सवारी करता है तो उससे बस आधा किराया ही लिया जाएगा। यह वाकई में एक शानदार ऑफर हैं।

आज के युग में प्रेम में धोखा पाना एक आम बात है और ज्यादातर इसके शिकार पुरुष ही होते हैं। एक बात अच्छी है कि इस युवक ने बेवफाई झेलने के बाद भी खुद को संभाला और अब अपने करियर पर ध्यान देने का सही फैसला कर चुका है।