अमिताभ बच्चन की नातिन को डेट कर रहे हैं सिद्धान्त चतुर्वेदी, एक साथ पार्टी से निकलते हुए देखे गए, वीडियो वायरल

Entertainment

शनिवार को बॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा का जन्मदिन था और मुंबई में ही उन्होंने अपना जन्मदिन विशेष अंदाज में मनाया।

उनके जन्मदिन पार्टी पर फ़िल्मी जगत के कई जाने माने सितारे आमंत्रित थे। इन सितारों में अमिताभ बच्चन की नातिन नाव्या नवेली नंदा भी शामिल थीं।

इसे भी पढ़ें:  “सुपरस्टार रामचरण” जल्द बनने वाले हैं पिता, दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने दादा बनने की ख़ुशी में फैन्स को दिया एक ख़ास सन्देश

लेकिन वह अकेली नहीं थीं। जब पार्टी ख़त्म हुई तब नाव्या नवेली नंदा और गली बॉय फिल्म से नाम कमाने वाले एक्टर सिद्धान्त चतुर्वेदी एक साथ

एक ही गाड़ी से जाते हुए दिखे। जिसके बाद इससे जुड़ी कई वीडियो क्लिप और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार यह अफवाह उडी थी कि नाव्या नवेली नंदा और प्रतिभाशाली नए अभिनेता सिद्धान्त चतुर्वेदी एक दूसरे के प्रेम में हैं और अब दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं लेकिन उस वक़्त ज्यादा लोगों में इसे बस अफवाह मान कर नजरअंदाज कर दिया था।

लेकिन अब यह साफ़ जाहिर हो चुका है कि इन दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। आपको बता दें कि 2019 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय से सिद्धान्त चतुर्वेदी को प्रसिद्धि मिली थी। जिसके बाद इनके अभिनय से प्रभावित होकर बिग बी ने सिद्धांत को एक चिट्ठी भी लिखी थी।

आज सिद्धांत उन्हीं की नातिन को डेट कर रहे हैं। गली बॉय के बाद सिद्धान्त चतुर्वेदी गहराइयाँ, बंटी और बबली पार्ट 2 और फोन बूथ जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि यह सारी फिल्में बॉक्सऑफिस पर एक प्रकार से फिसड्डी ही साबित हुईं हैं।