इंग्लैंड के रेहान अहमद ने किया ये कारनामा, बन गए डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष टेस्ट क्रिकेटर

Sports

इंग्लैंड के रेहान अहमद ने किया ये कारनामा, बन गए डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष टेस्ट क्रिकेटर। तो अब आइए चलिए हम सब देखते हैं क्या है ये पूरी खबर।

क्रिकेट फील्ड एक ऐसी जगह हैं जहां से खबरों का सिलसिला कभी बंद ही नही होता। हर दिन सुबह होने के साथ ही यहां से तरह तरह की खबरें आती ही रहती है जो अलग अलग प्रकार की होती है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को करना पड़ेगा ये काम, तब कर पाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई

कभी ये खबर किसी की शादी की होती है, खास कर आज कल जब शादियों का ही मौसम चल रहा है तो आज कल में शादियों की खबरें आती ही रहती है और आज कल में ये कुछ ज्यादा ही हैं।

तो कभी ये खबर होती है किसी की जिंदगी में आई कुछ बड़ी खबर की। जब भी कोई क्रिकेटर अपने लिए कुछ बड़ा लेता है, जैसे की कोई घर या गाड़ी इत्यादि तो वो खबर आती है।

और इन खबरों को पहुंचने में देर नहीं लगती। सुबह होने के साथ ही हमारे अखबार या फिर हमारे फोन पर न्यूज सर्च करते के साथ ही हमें आज की ताजा खबर दिख जाती है। और आज हम ऐसी ही एक खबर ले कर के आए हैं।

इंग्लैंड के रेहान अहमद ने किया ये कारनामा, बन गए डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष टेस्ट क्रिकेटर। उनको उनके इस कारनामे के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।