बॉलीवुड के सुपरस्टार विकी कौशल ने बताई उनकी पत्नी करीना कैफ की ये अच्छाई, जिस वजह से उन्होंने की कैटरीना से शादी। तो आइए चलिए देखते हैं क्या है ये पूरी खबर।
बॉलीवुड नगरी एक ऐसी नगरी हैं जहां से खबरों का सिलसिला कभी बंद ही नही होता। हर दिन सुबह होने के साथ ही यहां से तरह तरह की खबरें आती ही रहती है जो अलग अलग प्रकार की होती है।
ये भी पढ़ें: Krk ने लगाया बॉलीवुड पर बड़ा इल्जाम, कहा सुशांत की करी गई थी हत्या
कभी ये खबर किसी की शादी की होती है, खास कर आज कल जब शादियों का ही मौसम चल रहा है तो आज कल में शादियों की खबरें आती ही रहती है और आज कल में ये कुछ ज्यादा ही हैं।
तो कभी ये खबर होती है किसी की जिंदगी में आई कुछ बड़ी खबर की। जब भी कोई सेलिब्रिटी अपने लिए कुछ बड़ा लेता है, जैसे की कोई घर या गाड़ी इत्यादि तो वो खबर आती है।
और इन खबरों को पहुंचने में देर नहीं लगती। सुबह होने के साथ ही हमारे अखबार या फिर हमारे फोन पर न्यूज सर्च करते के साथ ही हमें आज की ताजा खबर दिख जाती है। और आज हम ऐसी ही एक खबर ले कर के आए हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार विकी कौशल ने बताई उनकी पत्नी करीना कैफ की ये अच्छाई, जिस वजह से उन्होंने की कैटरीना से शादी। उन्होंने कहा वो बड़े छोटे हर एक से प्यार से बात करती है।