अनुपमा ने लगाई अनुज के नाम की मेहंदी, सीरियल में आएगा बड़ा टर्न, माया का होगा पर्दाफाश

Entertainment

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इस समय आप समर और डिंपल की शादी की रस्मों का सीन देख रहे हैं। डिंपल और समर की शादी काफी धूमधाम से होने वाली है और शादी की सभी रस्में भी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी बीच फिलहाल सीरियल में मेहंदी की रस्म दिखाई जा रही है। लंबे समय बाद अनुज और अनुपमा भी इस सीरियल में एक ही स्क्रीन में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच अभी भी नाराजगी दूर नहीं हुई है। अनुपमा अनुज के ऊपर काफी ज्यादा गुस्सा है।

अनुपमा ने लगाई अनुज के नाम की मेहंदी

लेकिन इसी बीच सीरियल में एक चीज ऐसी भी दिखाई दी जो एक बड़े ट्विस्ट किया टर्न की तरफ इशारा कर रही है। दरअसल अनुपमा शादी में चल रही मेहंदी की रस्म के दौरान अनुज के नाम की मेहंदी हाथ पर लगाती दिखाई दे रही है। इस बात का यह साफ संकेत है कि अनुज और अनुपमा दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए अभी भी काफी ज्यादा मोहब्बत है जो कि माया को बिल्कुल भी रास नहीं आने वाली। कहीं ना कहीं अनुपम आदि जानती है कि अनुज किसी ना किसी मजबूरी के कारण उससे मिलने नहीं आ सका था।

दोनों की दूरियां होंगी कम

अनुज और अनुपमा दोनों भले ही एक दूसरे से खफा खफा दिखाई दे रहे हैं लेकिन अनुज पूरी पूरी कोशिश कर रहा है कि अनुपमा को पूरी सफाई दे सके कि उस दिन क्या हुआ था। लेकिन उसे मौका ही नहीं मिल रहा। किसी तरह एक मौका उसे मिला था कि वह अनुपमा को सारी सच्चाई बता सके लेकिन वहां पर बीच में अचानक वनराज शाह आ जाता है। लेकिन अनुज और अनुपमा दोनों एक दूसरे के करीब आए हैं तो जरूर कभी ना कभी अनुपमा को सच्चाई का पता चलेगा और फिर उसके दिल में अनुज के लिए प्यार और भी ज्यादा दिखाई देगा।

माया की होगी छुट्टी

उस दिन अनुज अनुपमा से मिलने क्यों नहीं आ सका इसके पीछे हो ना हो माया का ही हाथ है। ऐसे में जब अनुज उस सच्चाई से पर्दा उठाएगा तो साफ तौर पर माया की साजिश से भी पर्दा उठ जाएगा। ऐसे में अनुज की जिंदगी से माया का पत्ता कट होने का पूरा सीन दिखाई दे रहा है। हालांकि माया इस बात को लेकर पूरी तरह से खुश है कि अनुज अब उसके साथ है और उसके साथ ही रहेगा। माया काफी खुश दिखाई दे रही है जिसके कारण लीला उसे पूछती है कि वह इतनी खुश क्यों हैं जैसे उसने कोई जंग जीत ली है। माया जवाब देती है कि अनुज को पा लेना किसी जंग जीतने जैसा ही है।