अनुज के गुस्से का शिकार हो गई माया जी हाँ, माया को कड़ी फटकार लगातार नजर आएगा। अनुज अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि जहाँ अनुज अब अनुपमा सिंह मिलने की तैयारी करने में जुट गया है,
जहाँ वो काफी खुश हैं तो ऐसे में माया एक बार फिर परेशान हो गई है। माया ने पागलपन की सारी हदें पार कर ली है और वो अब अनुज को रोकने के लिए पूरी कोशिश में जुट जाती है।
इस बार भी वो छोटी का बहाना करके यहाँ पर अनुज को रोकने की कोशिश करती हैं। वो कहती है की छोटी नहीं चाहती है की अनुपमा से वो मिले, वो अनुपमा के साथ रहे,
लेकिन यहाँ पर अनुज को छोटी सारी बातें पहले ही बता चुकी हैं और ऐसे में अब माया पर उतरता दिखेगा। अनुज का गुस्सा वो माया से साफ कहता हुआ नजर आएगा की वो अनुपमा से बहुत प्यार करता है
और अनुपमा के अलावा वो जिंदगी में किसी के बारे में भी नहीं सोच सकता है। भले ही उसके बारे में कोई भी कितना ही सोच ले यहाँ पर। अनुजा माया से ये साफ करता हुआ नजर आता है की वो जानता है
कि वो अनुपमा और उसके बीच गलतफहमियां फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज आ जाए। वरदान उससे बुरा कोई नहीं होगा। यहाँ पर ये सब को सुनने के बाद अब माया को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आएगा क्योंकि माया यहाँ पर।
पूरी कोशिश कर रही है की किसी भी तरह से अनुज रुक जाए। लेकिन अनुज रुकने वाला नहीं है और वो अनुपमा के पास जाकर ही रहने वाला है। ऐसे में माया फिर एक बार छोटी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हुई दिखाई देगी। जिसके बाद अनुज माया पर।
फूटता दिखेगा अनुज का गुस्सा और ऐसे में वो छोटी को भी अपने साथ ले जाने की बात कहता हुआ दिखाई देगा। यहाँ पर माया बेहद डर जाएगी अनुज अब एक बार फिर से अहमदाबाद खुशी खुशी अनुपमा से मिलने के लिए निकल पड़े गा,
लेकिन माया भी डिसाइड करेगी कि वो अनुज के पीछे पीछे वहाँ जाए। इसीलिए अनुज से छुपते छुपाते माया भी पहुंचेगी मुंबई से अहमदाबाद। यहाँ पर अनुज और अनुपमा मिलते हुए नजर आएँगे। लेकिन यहाँ कांता का भी गुस्सा अनुज पर फूटता दिखने वाला है।
साथ ही कांता यहाँ पर अनुज की एक परीक्षा भी लेने वाली है। ऐसे में माया और यहाँ पर वनराज जो है वो चाल बुनते दिखेंगी और उन्हें एक नहीं होने देने की ये साजिशें बनाते हुए नजर आएँगे।
लेकिन अब अनुज और अनुपमा दोनों ही काफी अलर्ट है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या माया और वनराज को अच्छे से सबक सीखा पाएंगे? अनुज और अनुपमा? आपको क्या लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।