ANUPAMA: Anupama Raise Hand On Pakhi, Big Drama On Diwali Party| Upcoming Episode| Star Plus

Entertainment

फेमस टीवी सीरियल अनुपम में और मालती देवी ने अनुपमा की ममता पर सवाल उठा दिया है मालती देवी ने अनुपमा से ही कह दिया है कि तुम हो कैसी मन जब बात होती है पाखी की तो तुम नहीं निभाती हो कोई भी फर्ज तुम्हारी बेटी कर रही है मेरे बेटे के पैसों पर शॉपिंग और

तुम उसे पर लगाम भी नहीं लगती हो बस फिर क्या था मालती देवी की यह बातें सुनकर अनुपम हो गई है बहुत ही ज्यादा हैरान और अनुपमा ने जाकर पाखी को जबरदस्त फटकार लगा दी है अब शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे हाई वोल्टेज ड्रामा जहां पर अनुपम हो जाएगी परेशान पाखी की जिद सुन सुनकर भाई पाखी

अपनी जिद छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं है पाखी अपनी गलतियां मानने के लिए तैयार ही नहीं है अब आगे आने वाली ट्रैक में आप देखेंगे हाई वोल्टेज ड्रामा जहांपर पाखी की वजह से घर में होगा काफी ज्यादा बवाल भाई होने वाला है कुछ ऐसा की पाखी ने इतनी सारी शॉपिंग कर दी है जिसके चलते अनुपमा का बीपी बढ़ा हुआ है

वह गई तो है पाखी को समझने लेकिन बाकी समझेगी नहीं उल्टा अनुपम पर ही इल्जाम लगा देगी ढेर सारे ताकि अनुपमा से ही कह देगी कि मैं बड़ी के पैसों से शॉपिंग कर रही हूं और जब वह मुझे नहीं रोकते तो आप मुझे क्यों रोक रही है आपको इतनी ज्यादा जलन क्यों हो रही है बस में क्या था बाकी की मनमानी जब अनुपम बर्दाश्त नहीं कर सकती

तो उसकी बदतमीजी भला कैसे बर्दाश्त करेगी आप देखेंगे आगे आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा जहां गुस्से से आग बबूला अनुपम पाखी के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देने वाली है भाई बातों से तो यह बदतमीज पार्टी सुधरे कि नहीं इसलिए अनुपम उसकेगाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देगी धनतेरस की

पूजा के बाद अनुपमा का यह रूप आएगा सबके सामने धनतेरस की पूजा के बाद यहां अनुपम हो जाएगी गुस्से से आग बबूला और अनुपम पाखी को एक जोरदार थप्पड़ मारेगी इस थप्पड़ के बाद भी बाकी के अगले ठिकाने आती है या नहीं आगे आने वाले ट्रैक में देखना होगा