फेमस टीवी सीरियल अनुपम में और मालती देवी ने अनुपमा की ममता पर सवाल उठा दिया है मालती देवी ने अनुपमा से ही कह दिया है कि तुम हो कैसी मन जब बात होती है पाखी की तो तुम नहीं निभाती हो कोई भी फर्ज तुम्हारी बेटी कर रही है मेरे बेटे के पैसों पर शॉपिंग और
तुम उसे पर लगाम भी नहीं लगती हो बस फिर क्या था मालती देवी की यह बातें सुनकर अनुपम हो गई है बहुत ही ज्यादा हैरान और अनुपमा ने जाकर पाखी को जबरदस्त फटकार लगा दी है अब शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे हाई वोल्टेज ड्रामा जहां पर अनुपम हो जाएगी परेशान पाखी की जिद सुन सुनकर भाई पाखी
अपनी जिद छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं है पाखी अपनी गलतियां मानने के लिए तैयार ही नहीं है अब आगे आने वाली ट्रैक में आप देखेंगे हाई वोल्टेज ड्रामा जहांपर पाखी की वजह से घर में होगा काफी ज्यादा बवाल भाई होने वाला है कुछ ऐसा की पाखी ने इतनी सारी शॉपिंग कर दी है जिसके चलते अनुपमा का बीपी बढ़ा हुआ है
वह गई तो है पाखी को समझने लेकिन बाकी समझेगी नहीं उल्टा अनुपम पर ही इल्जाम लगा देगी ढेर सारे ताकि अनुपमा से ही कह देगी कि मैं बड़ी के पैसों से शॉपिंग कर रही हूं और जब वह मुझे नहीं रोकते तो आप मुझे क्यों रोक रही है आपको इतनी ज्यादा जलन क्यों हो रही है बस में क्या था बाकी की मनमानी जब अनुपम बर्दाश्त नहीं कर सकती
तो उसकी बदतमीजी भला कैसे बर्दाश्त करेगी आप देखेंगे आगे आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा जहां गुस्से से आग बबूला अनुपम पाखी के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देने वाली है भाई बातों से तो यह बदतमीज पार्टी सुधरे कि नहीं इसलिए अनुपम उसकेगाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देगी धनतेरस की
पूजा के बाद अनुपमा का यह रूप आएगा सबके सामने धनतेरस की पूजा के बाद यहां अनुपम हो जाएगी गुस्से से आग बबूला और अनुपम पाखी को एक जोरदार थप्पड़ मारेगी इस थप्पड़ के बाद भी बाकी के अगले ठिकाने आती है या नहीं आगे आने वाले ट्रैक में देखना होगा