ANUPAMA : बरखा के सामने आया अनुपमा के असली दुश्मन का सच, खुला ये बड़ा राज़ || ANUPAMA ENEMY TRUTH

Entertainment

असा प्लस पर टेलिकास्ट में वाली मोस्ट पॉपुलर और सभी दर्शकों के फेवरेट शो अनुपमा में इन दिनों एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस शो के हाल के इटवा को तो सभी व्यूअर्स कर ही रहे होंगे।

फॉलो तो वही शो का अपकमिंग एपिसोड अपकमिंग भी होने वाला है बेहद दिलचस्प। असल में शो अनुपमा में आप सभी ने देखा होगा कि किस तरीके से अनुपमा और मालती देवी के बीच में टिपिकल सास बहू का पौंड बन जाता है।

मालती देवी अनुपमा को लगाते हुए नज़र आते हैं। अनुपम कपाड़िया की बात करें तो अनुष तो मालती देवी को माँ के तौर पर स्वीकारने को ही राजी नहीं होता है लेकिन इस शिशु को लेकर जो सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं

उन खबरों के अकॉर्डिंग कहा यही जा रहा है कि अब बरखा अंकुश कपाड़िया के सामने अनुपमा के असली दुश्मन का सच आने वाला है क्योंकि सभी को यह लग रहा था कि असल में यहाँ पर और कोई नहीं है।

अनुपमा का असली दुश्मन बल्कि यहाँ पर अनुपमा की असली दुश्मन अनुपमा की सास मालती देवी हैं। लेकिन सोशल मीडिया की खबरें इस बात को भी जुट लाते हुए नजर आए और कहते हुए नजर आए की असल में अनुपमा की जो असली दुश्मन है

वो और कोई नहीं अनुपमा की ही बेची बाकी अधिक मेहता है वह जब ये सबकुछ चलता हैं बरखा अंकुश कपाड़िया को पता तो क्या कुछ होता है शो में देखना वो होगा दिलचस्प।