बीते काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को ग्रहण साल लग चुका है। यह ग्रहण लगा है बॉलीवुड के कलाकारों के द्वारा दिए जाने वाले उल्टे सीधे बयानों की वजह से।
जी हां दोस्तों काफी लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियां कुछ ऐसे बयानों की वजह से विवादों का शिकार होते रहे हैं जिन बयानों से देश का अपमान और देश की जनता ओं की भावनाओं का अपमान होता है। ऐसा ही एक बयान अब बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने दिया है।
इसे भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना का मजाक उड़ाने वाले ‘हेटर्स’ की आई शामत, एक्ट्रेस ने कुछ इस प्रकार निकली अपनी भड़ास
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के द्वारा दिया गया यह बयान भारतीय सेना के अपमान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के द्वारा पार्क ऑक्यूपाइड जम्मू कश्मीर को लेकर एक बयान दिया गया। उस बयान के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए रिचा चड्ढा ने ऐसी बात कह दी कि जिससे साफ तौर पर सेना का मजाक उड़ाया जाता दिखाई दे रहा है। आप भी देखिए रिचा चड्ढा ने क्या कह दिया।
भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पक ऑक्यूपाइड जम्मू कश्मीर के ऊपर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय सेना अभी भी पाक ऑक्यूपाइड जम्मू कश्मीर को भारत में शामिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बस जरूरत है तो सरकार की तरफ से मिलने वाले आदेश की। जैसे ही सरकार आदेश दे देगी वैसे ही भारतीय सेना पक ऑक्यूपाइड जम्मू कश्मीर के ऊपर अपना अभियान शुरू कर देगी।
सेना के बड़े अधिकारी के द्वारा दिए गए इस बयान से पूरा देश खुश है और आतुरता से इस बात की राह देख रहा है कि पक ऑक्यूपाइड कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग बना रहे और भारत के साथ जुड़ जाएं। लेकिन रिचा चड्ढा ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी के द्वारा दिए गए इस बयान के ऊपर एक रिट्विक करते हुए लिखा “Galwan Says Hi…” यानी साफ तौर पर रिचा चड्ढा सेना का मजाक उड़ाते दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें सेना के शौर्य पर शक है।
बता दे की बलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। हालांकि चीनी सेना के भी बहुत सारे जवान मारे गए थे लेकिन चाइना ने उन का आंकड़ा जारी नहीं किया। इसी बात पर चुटकी लेते हुए रिचा चड्ढा ने सेना का मजाक उड़ाया है। बता दें कि कुछ ही समय पहले रिचा चड्ढा ने अली फजल नाम के किसी अभिनेता के साथ शादी की है। रिचा चड्ढा के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद फिर एक बार बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड सोशल मीडिया पर आग पकड़ रहा है।