डेविड वार्नर ने दिया आपत्तिजनक बयान, कहा बॉल टैंपरिंग को ले कर नहीं है दिल में कोई मलाल

Sports Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन डेविड वार्नर ने दिया आपत्तिजनक बयान, कहा बॉल टैंपरिंग को ले कर नहीं है दिल में कोई मलाल। तो अब आइए चलिए हम सब देखते हैं क्या है ये पूरी खबर।

क्रिकेट फील्ड एक ऐसी जगह हैं जहां से खबरों का सिलसिला कभी बंद ही नही होता। हर दिन सुबह होने के साथ ही यहां से तरह तरह की खबरें आती ही रहती है जो अलग अलग प्रकार की होती है।

ये भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के पास है साइंटिस्ट जैसा तेज दिमाग, होशियारी में बड़े बड़े लोग हैं इनके सामने फेल

कभी ये खबर किसी की शादी की होती है, खास कर आज कल जब शादियों का ही मौसम चल रहा है तो आज कल में शादियों की खबरें आती ही रहती है और आज कल में ये कुछ ज्यादा ही हैं।

तो कभी ये खबर होती है किसी की जिंदगी में आई कुछ बड़ी खबर की। जब भी कोई क्रिकेटर अपने लिए कुछ बड़ा लेता है, जैसे की कोई घर या गाड़ी इत्यादि तो वो खबर आती है।

और इन खबरों को पहुंचने में देर नहीं लगती। सुबह होने के साथ ही हमारे अखबार या फिर हमारे फोन पर न्यूज सर्च करते के साथ ही हमें आज की ताजा खबर दिख जाती है। और आज हम ऐसी ही एक खबर ले कर के आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन डेविड वार्नर ने दिया आपत्तिजनक बयान, कहा बॉल टैंपरिंग को ले कर नहीं है दिल में कोई मलाल। उनका कहना है कि वो उस सब की सजा भुगत चुके हैं।