इतनी आसानी से नहीं मिलेगी अनुज को अनुपमा, लीला और वनराज के मंसूबे होंगे नाकाम

Entertainment

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में अब नया मोड़ आता हुआ दिखाई दे रहा है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे लीला और वनराज दोनों के मंसूबे नाकाम होते दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां अनुज और अनुपमा दोनों एक दूसरे के करीब आने के आसार दिखाई दे रहे हैं

तो वहीं दूसरी तरफ लीला और वनराज यह सब देखकर काफी ज्यादा ना खुश दिखाई देने वाले हैं। सिर्फ लीला और मनराज की नहीं बल्कि बरखा और माया के भी ऊपर मुसीबत का पहाड़ गिरने वाला है।

दरअसल अनुपमा ने डिंपल और समर की शादी पक्की करवा दी है जिसके चलते वनराज और लीला उसके ऊपर और भी ज्यादा भड़क रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वनराज नहीं चाहता है कि अनुपमा और अनुज दोनों एक दूसरे के करीब आए। ऐसे में अनुज ने अनुपमा से मिलने की इच्छा

जाहिर कर दी है। किसी भी एपिसोड में दिखाया जा सकता है कि अनुपमा और अनुज दोनों एक दूसरे के पास आ गए हैं। लेकिन यह सब इतनी आसानी से संभव नहीं हो सकता।

दरअसल अनुज और अनुपमा के मिलने के बीच में बरखा और माया के अलावा वनराज और लीला ही नहीं बल्कि अनुपमा की मां कांता बेन भी अब बड़ा बैरियर बन सकती है। क्योंकि वह नहीं चाहती कि अब उसकी बेटी अनुपमा के साथ कोई नया खेल हो जाए।

क्योंकि एक बार अनुपमा वनराज से और दूसरी बार अनुज से धोखा खा चुकी है। इसलिए अब लीलाबेन सोच समझकर ही अपनी बेटी का हाथ फिर से एक बार अनुज कपाड़िया के हाथ में सौंपने के बारे में सोच रही है।

इसके साथ ही माया भी इस बात को सोचते हुए काफी ज्यादा बेचैन हो रही है कि अब अनुज कपाड़िया उसके हाथ से निकल जाएगा। इसलिए उसे रातों में भी अनुज उससे दूर होने के सपने आ रहे हैं।

अचानक माया खुद को तसल्ली देने के लिए मांग में सिंदूर लगाती है और गले में मंगलसूत्र भी पहनती है। सिर्फ माया ही नहीं बल्कि बरखा के भी इरादे अपना काम होते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि अनुज और अनुपमा के एक हो जाने से बरखा के भी सपने चूर-चूर होने वाले हैं।