Delhi Capitals ने रोमांचक मुकाबले में नंबर 1 टीम Gujarat Titans को हराया, Hardik Pandya ने खुद को बताया हार का जिम्मेदार

Sports

2 मई को आईपीएल का 44वां मैच गुजरात टाइटन्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला इसलिए बेहद खास था क्योंकि एक टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बैठी हुई थी, जबकि दूसरी टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें यानी अंतिम स्थान पर काबिज थी।

एक तरफ गुजरात टाइटन्स जो कि लगातार मैच जीत रही थी, दूसरी तरफ डेल्ही की टीम जो 2 अंक तक के लिए हर मैच में संघर्ष कर रही थी।

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस मैच में किस तरह का खेल उन्हें देखने को मिलेगा। DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 131 रन का लक्ष्य GT के सामने रखा।

जिसके जवाब में गुजरात की टीम मात्र 125 के स्कोर तक ही पहुँच सकी। जबकि GT के कप्तान हार्दिक पंड्या अंत तक नाबाद रहे थे

डेल्ही कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वरना गुजरात जैसी टीम और 131 रन चेज ना कर पाए ऐसा शायद ही कभी देखने को मिला हो।

दिल्ली की तरफ से अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा ने अंतिम ओवर में 12 रन सफलतापूर्वक डिफेंड किए। इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट चटकाए। दूसरी तरफ खलील अहमद ने 2 और नॉर्खिया तथा कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए।

मैच ख़त्म होने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने हार की जिम्मेदारी खुद ली और माना कि उन्हें यह गेम फिनिश करना चाहिए था।

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 53 गेंद में 59 रन बनाए और अंत तक नाबाद भी रहे लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई।

गुजरात की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी कर 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया।

लेकिन अफ़सोस कि इस टीम के बल्लेबाज मोहम्मद शमी की मेहनत को जीत में तब्दील नहीं कर सके। इस बात के लिए भी हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी से एक प्रकार से माफ़ी मांगी है।