Video; “मैंने कभी नहीं कहा यह मेरा लास्ट सीजन है”, अपने रिटायरमेंट पर MS Dhoni का बड़ा बयान, फैंस में ख़ुशी की लहर

Sports

जब से टाटा आईपीएल का यह सीजन शुरू हुआ है तब से फैंस एवं क्रिकेट जगत के कई दिग्गज ऐसा मान कर चल रहे हैं कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है। इस बारे में अब तक कई बयान आए लेकिन एमएस धोनी ने कभी इस पर चर्चा नहीं की।

लेकिन 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले धोनी ने मजाक-मजाक में एक बड़ा इशारा कर दिया है।

दरअसल इस मैच के पहले कमेंटेटर डैनी मॉरिसन और एमएस धोनी मैदान पर बातें कर रहे थे। जिस दौरान मॉरिसन ने धोनी को चालाकी से फंसाना चाहा।

वह माही से पूछते हैं “आप अपना आखिरी सीजन किस प्रकार इंजॉय कर रहे हैं”, इसके जवाब में एमएस धोनी कहते हैं कि “आपने निर्णय लिया है कि यह मेरा आखिरी सीजन है, मैंने नहीं”। धोनी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सेलेब्रेट करने लगे हैं।

अब चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को एक उम्मीद मिल चुकी है कि शायद धोनी अगले साल भी आईपीएल से जुड़े रहेंगे और CSK का नेतृत्व सँभालते रहेंगे। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की वास्तव में इस बारे में क्या योजना है यह बस वही जानते हैं।

बात करें 3 मई को खेले गए LSG बनाम CSK मैच की तो यह मैच बारिश की बलि चढ़ गया और इसका कोई रिजल्ट नहीं आया। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट बाँट दिए गए। अब 11 पॉइंट्स के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि इतने ही पॉइंट्स के साथ चेन्नई तीसरे स्थान पर बनी हुई है।