बरखा ने चली नई चाल, अपने लालच के चक्कर में अपने ही भाई का घर उजाड़ने चली बरखा

Entertainment

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अभी तक आपने देखा कि अनुज मुंबई में है और इस बार अनुज को मनाने का और उसे अनुपमा के पास वापस लाने का जिम्मा पाखी ने लिया है।

पाखी ने मुंबई पहुंच कर अनुज से मुलाकात की और बाकी की बातें सुनकर अनुज अनुपमा के पास जाने के लिए राजी भी हो गया है।

लेकिन इस बात से सबसे बड़ा धक्का बरखा को लगा है। इसलिए वह काफी ज्यादा पैनिक होती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि उसके सारे प्लान पर पानी फिर रहा है।

इसलिए अब बरखा एक नई चाल चलने वाली है। वह जानती है कि पाखी की वजह से ही अनुज अनुपमा के करीब आने के बारे में सोच रहा है। इसलिए अब उसने अपने ही भाई अधिक के कान भरने शुरू कर दिए हैं।

बरखा अब अधिक को पाखी के खिलाफ काफी ज्यादा बढ़ पाएगी। यह बात जब अंकुश को पता चली तो उसने बरखा को समझाने की कोशिश की। अंकुश बरखा से कहता है कि वह अपने लालच के चक्कर में अपने ही भाई का घर उजाड़ने चली है। लेकिन बरखा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

बरखा अधिक के कान भरते हुए उससे कहेगी कि अगर अनुज और अनुपमा वापस आ गए तो अधिक के हाथ से सब कुछ चला जाएगा। अभी सारी प्रॉपर्टी और ऑफिस का मालिक अधिक ही है। लेकिन अगर अनुज वापस आता है तो अधिक के हाथ से सब कुछ चला जाएगा। बरखा की बातें सुनकर अधिक भी काफी ज्यादा गुस्से में आ जाता है। उसे भी इस बात का लालच छूट जाता है। इसलिए वह गुस्से में आकर शाह हाउस जाता है और पाखी के ऊपर गुस्सा निकालता है।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक पाखी के पास जाकर उसे काफी खरी-खोटी सुनाता है। वह उससे पूछता है कि पाखी ने अनुज के पास जाने से पहले उससे परमिशन क्यों नहीं मांगी। इस पर पाखी भी अधिक से काफी झगड़ा करती है। ऐसे में अब यह बात तो तय मानी जा रही है कि भले ही अनुज और अनुपमा का रिश्ता सुधर जाए लेकिन पाखी और अधिक के रिश्ते में खटास जरूर आनी है।