Anupama Upcoming Twist:Anuj ने हाथ जोड़कर “मांगी माफी”

Entertainment

आखिरकार अनुपमा के आने वाले एपिसोड में ऐसा क्या होने वाला है कि अनुज अब अपने दोनों घुटनों पर जाकर माफी मांगेगा? ऐसे में आखिर अनुज किस से माफी मांगने वाला है? अनुज से ऐसी कौन सी बड़ी गलती हो गई है

कि आने वाले एपिसोड में आप सब को अनुज दोनों हाथ जोड़कर अपने घुटनों पर दिखेगा और ये कहता हुआ नजर आने वाला है की मुझे माफ़ कर दो आज के बाद ऐसा मैं बिल्कुल भी नहीं करूँगा।

मैंने आज तक जो कुछ भी किया, मुझे उस पर काफी पछतावा है। ये सारी बातें कोई और नहीं बल्कि अनुज बोलता हुआ नजर आने वाला है तो क्या है? पूरी खबर क्या क्या देखने को मिलेगा आने वाले एपिसोड में?

अनुपमा क्या आप सबको चलिए आपको बताते हैं  तो आपको चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार अनुज क्यों माफी मांग रहा है। अनु जी किस से माफी मांग रहा है? सबसे पहले आपको बता दें कि आने वाले

एपिसोड में अब अनुज मुंबई से सीधा सीधा अहमदाबाद पहुँचने वाला है। जी हाँ, ये बड़ी खबर अनुपमा को लेकर सामने आ रही है, जिसमें अब अनुज अहमदाबाद पहुँचकर सबसे पहले अनुपमा से मिलेगा,

लेकिन वहाँ पर अनुपमा अकेली नहीं होगी। अनुपमा की माँ कांताबेन विवाह पर होने वाली है और कांताबेन के सामने ही अनुज अनुपमा से मिलने वाला है, जिसके बाद होगा सबसे बड़ा हंगामा। जी हाँ,

आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में जैसे ही अनुपमा से अनुज मिलेगा कांताबेन अब अनुज पर टूट पड़ने वाली है। कांताबेन उसको बोलने वाली है कि अनुज मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम ऐसा कैसे कर सकते हो।

तुम ने अपनी बेटी यानी छोटी अनु के प्यार में आकर मेरी बेटी को छोड़ दिया। जिसतरह से तुमसे अपनी बेटी का दुख नहीं देखा जाता उसी तरह मुझसे भी अपनी बेटी अनुपमा का दुख नहीं देखा जा सकता।

जी हाँ, आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में कांताबेन सीधा सीधा अनुज को डांटने वाली है और कहने वाली है की मैं अब तुम पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर सकती कि तुम एक बार फिर से मेरी बेटी को छोड़ दोगे। मैं अब अपनी बेटी अनुपमा को तुम्हारे हवाले नहीं कर सकती क्योंकि अब मेरा विश्वास तुम पर से पूरा उठ गया है।

ये सारी की सारी बातें अब अनुपमा की माँ कांताबेन अनुज को बोलने वाली है, जिसके बाद अनुज तो शर्मिंदा हो जाएगा। अपने घुटनों पर जाकर कांताबेन से माफी मांगने वाला है। जी हाँ, ये बड़ी अपडेट अनुपमा से लेकर सामने आ रही है,

जिसमें अब फाइनली अनुज ने कांताबेन और अनुपमा से माफी मांग ली है और कहा है कि आज के बाद वो अपनी अनुपमा को छोड़कर नहीं जाने वाला है और कहीं नहीं जाने वाला है तो आप इस एपिसोड को देखने के लिए कितने एक्साइटेड है?