IPL 2023 : KKR ने लिया SRH से पिछली हार का बदला, रोमांचक मुकाबले में बाजीगर की तरह खेली King Khan की टीम

Sports

ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2023 का सीजन एक प्रकार से बदला लेने का सीजन बनता जा रहा है।

बुधवार को मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स से उनके घर में जाकर पिछली हार का बदला लिया था। जिसके एक दिन बाद अब KKR ने SRH को 5 रन से हराकर अपना बदला पूरा किया है।

याद दिला दें कि 14 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता में जाकर KKR को 23 रन से हराया था। जिसके बाद 4 मई को दोनों टीमें हैदराबाद में फिर से टकराईं। यहाँ KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का लक्ष्य SRH को दिया था।

इसके जवाब में SRH के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन अंतिम कुछ ओवरों में KKR ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की। अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 9 रन की जरुरत थी और गेंद थी वरुण चक्रवर्ती के पास।

लेकिन अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार लक्ष्य तक पहुँच पाने में असफल रहे। इस मैच में कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने 42, रिंकू सिंह ने 46 रनों की पारी खेली थी। जवाब में हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मार्क्रम (41), क्लासेन (36) और अब्दुल समद (21) ने बनाए।

इस जीत के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 8 अंक के साथ अंकतालिका में आंठवे स्थान पर मौजूद है। जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद 6 अंक के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है। अब केकेआर का अगला मुकाबला 8 मई को पंजाब किंग्स के संग है, जबकि SRH का अगला मैच RR के साथ 7 मई को खेला जाएगा।