रितिक रोशन हमारे देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। हमारे भारत देश के साथ ही साथ पूरी दुनिया भर में उनके फैंस की तादाद बहुत बड़ी है। अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ वो अपनी लुक्स और अपने डांस से सब को सालों से अपना दीवाना बनाते आ रहे हैं।
और वो उन कुछ चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिनके सिर्फ डांस को देखने मात्र के लिए लोग उनकी फिल्म देखने आ जाते हैं। और साथ ही साथ उनकी लाजवाब एक्टिंग का भी लाभ उठाते हैं।
और वो जो भी किरदार बड़े परदे पर अदा करते हैं, वो उसमें जान डाल देते हैं। और उनकी आप जितनी भी फिल्में उठा के देख लें, उनमें शायद ही कोई फिल्म ऐसी हो जो हिट ना रही है।
और तो और ऐसा नहीं कि वो सिर्फ एक ही तरह के किरदार करते हैं। बल्कि वो जो भी किरदार अदा करते हैं उसे पूरी शिद्दत से निभाते हैं। और अपनी एक्टिंग से अपने उस किरदार को अमर कर देते हैं। और उनकी सुपर 30 फिल्म तो आपको याद ही होगी।
एक ऐसी फिल्म जिसके मुख्य किरदार में कोई शायद ही रितिक रोशन का नाम सोच सकता था। पर उन्होंने इस किरदार को निभाने का जिम्मा उठाया और इसे बखूबी निभाया भी। और लोगों को अपने एक्टिंग के टैलेंट का कायल भी कर दिया। पर क्या आप जानते हैं,
कि अपनी इन हिट फिल्म का वो चार्ज कितना लेते हैं। रितिक रोशन एक ऐसे कलाकार हैं जो काफी कम फिल्म करते हैं। और जो भी फिल्म करते हैं उस किरदार को काफी समय देते हैं।
और वो फिल्म हिट भी होती है, और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई भी कर जाती है। और अपनी इन हिट फिल्में के लिए वो कितना चार्ज लेते हैं, आइए हम आपको बताते हैं।
अभी हाल ही में उनकी एक फिल्म आ रही है और इस फिल्म का नाम है फाइटर। इस फिल्म के बारे में अभी अधिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं हैं। पर इस फिल्म के लिए रितिक रोशन के चार्ज का पता लग गया है। और उन्होंने इस फिल्म के लिए पूरे 85 करोड़ रुपए चार्ज कर दिए हैं।