क्या अनुपमा के पास नहीं पहुंच पाएगा अनुज? माया ने चलाया बड़ा षड्यंत्र, अनुज को किया कमरे में बंद

Entertainment

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा फैमिली ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आने वाले समय में यह ड्रामा और ट्विस्ट और भी ज्यादा बढ़ने वाले हैं।

आने अभी तक देखा कि अनुज को अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह अनुपमा से मिलने के लिए बेताब हो रहा है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अब अनुपमा से मिलने के लिए अपनी बैकपैक करता हुआ घर से निकलने ही वाला है लेकिन तभी माया अपनी अलग ही चाल चल देती है।

दरअसल अनुज को पाखी ने इतना ज्यादा समझाया कि उसकी आंखें खुल गई और वह अनुपमा के पास जाने के लिए तैयार हो गया। उसने अनुपमा को भी यह बात बता दी है कि वह उसे लेने आ रहा है। लेकिन यह सब होता हुआ देखकर माया की आंखों में काफी ज्यादा खल रहा है।

इसलिए अब माया किसी भी हालत में अनुज को अपने से दूर नहीं होने देना चाहती। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जैसे अनुज घर से बाहर निकलने के लिए अपनी बैग उठाने की कोशिश करता है तो बैग खाली होती है।

अपनी खाली बैग देखकर अनुज काफी ज्यादा गुस्सा हो जाएगा और तभी अचानक माया आकर उससे लिपट जाएगी। माया इस समय काफी ज्यादा तमाशा करेगी और अनुज को किसी भी हाल में जाने नहीं देगी।

वह अनुज से कहेगी कि सभी के प्यार करने का तरीका अलग अलग होता है। अनुपमा ने प्यार खोने के लिए किया है और मैंने प्यार पाने के लिए किया है। लेकिन माया का ऐसा इमोशनल ड्रामा देखकर अनुज के ऊपर थोड़ा भी असर नहीं होता इसलिए माया दूसरा रास्ता अपनाती है।

अनुज को रोकने के लिए माया उसे कमरे में बंद कर देती है और चाबी अपने पास रख लेती है। जैसे ही अनुज कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करता है तो दरवाजा ही नहीं खुलता।

इसके बाद क्या सच में अनुज और अनुपमा एक दूसरे से मिल पाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। क्या अनुज अनुपमा के पास जाने के लिए कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकलेगा या फिर कुछ और अनहोनी हो जाएगी। यह तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।