Gujarat Titans की Rajasthan Royals पर बड़ी जीत, पॉइंट्स टेबल में बरक़रार “कप्तान पंड्या” की बादशाहत

Sports

टाटा आईपीएल का 48वां मैच जयपुर में 5 मई को खेला गया। जहाँ गुजरात टाइटन्स ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है और पॉइंट्स टेबल में यह टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। अब इस टीम के कुल 14 अंक हो गए हैं, जबकि इनका नेट रन रेट (+0.752) भी सभी टीमों से बेहतर है।

RRvGT मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन यह टीम जैसे तैसे सिर्फ 118 रन बोर्ड पर लगा सकी। इस दौरान कप्तान सैमसन ने 30 रन, बोल्ट ने 15 रन, यशस्वी ने 14 रन बनाए थे। वहीं गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान ने चटकाए।

राशिद ने राजस्थान के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला। उनके अलावा नूर अहमद ने 2 विकेट, शमी, हार्दिक एवं जोशुआ लिटल ने 1-1 विकेट लिए। RR द्वारा दिए गए 119 के मामूली लक्ष्य को GT ने 13.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 36 रन बनाए। इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने नाबाद 41 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान पंड्या ने केवल 15 ही गेंद खेली और उनका स्ट्राईक रेट 260 का रहा। पंड्या ने अपनी इस पारी में 3 चौके तथा 3 छक्के जड़े।

गुजरात की राजस्थान पर यह जीत इसलिए भी विशेष है क्योंकि पिछली बार ये दोनों टीमें 16 अप्रैल को अहमदाबाद में टकराईं थीं। जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब गुजरात ने जयपुर में इस टीम को हराकर अपना बदला पूरा कर लिया है।